• We kindly request chatzozo forum members to follow forum rules to avoid getting a temporary suspension. Do not use non-English languages in the International Sex Chat Discussion section. This section is mainly created for everyone who uses English as their communication language.

❤️ Main kaisi hu ❤️ aur Tum kaise ho ✨....

सुकून ही अलग है उस नींद में जो,

तुमसे बात करने के बाद आती है। ❤️

समझा करो तुम इस छोटी सी बात को,

जो न हो ठीक से बात रात भर सताती है।

चैन से तुम तो सो जाते हो ये कह के कि

अब कल करते हैं बात नींद आ रही है

पर मेरी तो चैन की नींद भी रूठ जाती है।
View attachment 247028
Bekhabar he wo in aakho ki halo se
Apani baate Baya kardeta he wo
apne hi sawalo se
Anjan he wo kaise gurti he wo pal
Uske baat kitni machalti he dil me halchal :relieved:
 
सुकून ही अलग है उस नींद में जो,

तुमसे बात करने के बाद आती है। ❤️

समझा करो तुम इस छोटी सी बात को,

जो न हो ठीक से बात रात भर सताती है।

चैन से तुम तो सो जाते हो ये कह के कि

अब कल करते हैं बात नींद आ रही है

पर मेरी तो चैन की नींद भी रूठ जाती है।
View attachment 247028
Soche pyar aise hoti hai mere bhai
 
Bekhabar he wo in aakho ki halo se
Apani baate Baya kardeta he wo
apne hi sawalo se
Anjan he wo kaise gurti he wo pal
Uske baat kitni machalti he dil me halchal :relieved:
जो बेचैन हो जाती है वो खुद भी
तो क्यों इतना मुझे सताती है
हाल-ए-दिल सुनने के बाद इतना
मायूस क्यों हो जाती है...
इरादा तो मेरा उसे कभी भी
तनिक सा दुख ना देने का रहा है
फिर भी, मानता हूं गलती हुई है मुझसे
पिछली बातें सोच के बस दुखी हो जाती है।
बदला तो उसका प्यार,
उसके लिए कभी ना था, न है, ना होगा
ये बातें सुन के भी वो
क्यों नहीं उसको एक बार फिर गले लगाती है।
 
Last edited:
आज बातों ही बातों में बरबस उसने पूछा बताओ मैं कैसी हूं.....

कहने को तो तुम्हारी सुंदरता

का कर दूं ढेर सारा बखान,
लेकिन उसमें होगा भी तो सिर्फ
तुम्हारी बाह्य सुंदरता का अभिमान।

तुमको तुम्हारी बाह्य सुंदरता से परे
तुम्हारे अंतःकरण को जाना है,
कितनी ख़ूबसूरत हो तुम
तुमसे मिलने के बाद ही तुमको माना है।

अपने सारे गमों को किनारे कर
मुझे तुमने मेरे अवसाद से निकाला है,
जो कभी टूट के बिखर गया था
तुमने उसको बाखूबी संभाला है।

एक बार फिर से खुशियों से मेरा
तुमने बावस्ता कराया है,
तुम्हारा मन कितना निश्चल और पवित्र है
ऐसी खूबसूरती से मेरा परिचय कराया है।

वैसे तो तुम अपने मासूम अपितु कठोर
सवालों से मुझे हमेशा घेर लेती हो,
किंतु तुम्हारे बेधड़क अंदाज से
मेरा मन मोह लेती हो।

सबकी कितनी चिंता है तुमको
खुद की थोड़ी सी भी परवाह नहीं,
सब खुश रहें बस यही तुम्हारी चाहत
तुम्हारे पुरे व्यक्तित्व की खूबसूरती है।

इन सबसे परे तुम्हारा मजाकिया अंदाज
तुमको सबसे जुदा बनाता है
, और
तुम्हारी सबसे जुड़े रहने की चाहत
तुमको सबसे खूबसूरत बनाता है।


और तुमने ये भी पूछा की बताओ तुम कैसे हो तो सुनो.....

हम बहुत खुश खुश से रहने लगे हैं आजकल
अब तनिक भी नहीं सताता हमें बीता हुआ कल,
तुम जो मेरे रूखे जीवन में बहार बनके आई हो
इस दिल ने भी मजबूर किया, दूर करने तन्हाई को।

कैसे कहूं की जिसको ये जीवन भारी सा था लगता
तेरे एकमात्र आ जाने से जैसे मेरा पैर जमीं पे नहीं टिकता।

ज्यादा भावुक ना हो जाऊं इसलिए
अल्पविराम ले लेता हूं,
आज की रात पूरी तरह सिर्फ

तेरे ही नाम कर देता हूं। ❤️

✨ श्वेतराग ✨
Kya likh diya aati Uttam bhai
 
मैं जो लिखता हूं,
वो महज़ बातें नहीं है,
एहसास हैं मेरे,
तुम्हारे लिए और बस तुम्हारे लिए,

मुझे मिलन और विरह नही लिखना,
मुझे लिखना है बस तुम्हे,
तुम्हारे ख्याल को,
तुमसे जो मुझे हुई है उस बेपनाह चाहत को,

दुनिया देखती होगी,
खूबियां और कमियां तुम्हारी,
मैं बस तुम्हे देखता हूं,
सुंदरता नहीं, तुम्हारा अपनत्व तुम्हारा समर्पण,

मेरे हृदय का खालीपन,
केवल तुम्हारे प्रेम से भरता है,
तुम्हे पाना या खोना नही सोचता मैं,
बस इतना पता है कि रक्त की तरह बहते हो मुझमें,

हर परिभाषा से अलग रखा है मैने तुम्हे,
और ना ही किसी से कोई समानता की कभी,
मैंने तुम्हे सबसे अलग संजो रखा है,
मेरे मन में हर भाव में बस तुम ही तुम...!

सुनो...तुम ना भी समझो,
मैने महसूस किया है वही काफी है..!

खैर.....
IMG_20240715_220240.jpg
 
Top