• We kindly request chatzozo forum members to follow forum rules to avoid getting a temporary suspension. Do not use non-English languages in the International Sex Chat Discussion section. This section is mainly created for everyone who uses English as their communication language.

❤️ Main kaisi hu ❤️ aur Tum kaise ho ✨....

ये सावन जब भी बरसेगा
भींग जाओगी तुम देखलेना
क्योंकि ये एक दो बूंदें नहीं

पूरा सैलाब लेके आएगा।
Us sailaab se beh jayenge
Na ronko ham Keh jayenge
Jab barsoge badal ban k
Ham aap hi ki ho ke reh jayenge :giggle: ( ops jyada to nai huwa)
:nerdy::nerdy:
 
Us sailaab se beh jayenge
Na ronko ham Keh jayenge
Jab barsoge badal ban k
Ham aap hi ki ho ke reh jayenge :giggle: ( ops jyada to nai huwa)
:nerdy::nerdy:
बस हाथ थामे रहना
सैलाब भी थम जाएगा
ना रोको खुद को आज

कह दो, देखा जायेगा।
:nodding::whistle:
 
तुम कैसी हो, ये जानना है मुझे,
तुम्हारी आँखों की गहराई में छुपे सपनों को पढ़ना है मुझे।


तुम्हारी हंसी की खनक में,
कितनी खुशियाँ छुपी हैं, ये देखना है मुझे।


तुम्हारी बातों के राग में,
कितनी संवेदनाएँ बसी हैं, ये सुनना है मुझे।
Har raag me Anurag he
Baato me hi baat he
He to kuch nai par
Phir BHI Kuch khaas he
Khoye huye aap BHI ham BHI
Boliye Kuch sunne aur sunane ke
Liye samaye aap k paas he :nerdy:
 
Is dill ki Khabar sun k BHI bekhabar he wo
Meri aakhri padhaw ka sabar he wo
.........
खबर तो उसे भी होगी
मचलता तो वो भी होगा
क्या पता तुम्हारे आखिरी

पड़ाव पे खड़ा हो इंतजार में।
 
Last edited:
खबर तो उसे भी होगी
मचलता तो वो भी होगा
क्या पता तुम्हारे आखिरी

पड़ाव के खड़ा हो इंतजार में।
Ye Kaisi he majburiya
Ab na saha jaati ye duriya
Ek Baar Aake gale Laga ke
Toddo sari bandesiya
( ye is haal ki premi k liye he )
 
Ye Kaisi he majburiya
Ab na saha jaati ye duriya
Ek Baar Aake gale Laga ke
Toddo sari bandesiya
( ye is haal ki premi k liye he )
"तोड़ दे तू सारी बंदिशें"
दिल मुझसे भी यही हरबार कहता है
गले मिलने को भी बेकरार करता है
दूरियां तो दिल ने कम कर दी है

मजबूरी फिलहाल सामाजिक बंधन की है।
 
"तोड़ दे तू सारी बंदिशें"
दिल मुझसे भी यही हरबार कहता है
गले मिलने को भी बेकरार करता है
दूरियां तो दिल ने कम कर दी है

मजबूरी फिलहाल सामाजिक बंधन की है।
Thoda khud se to Thoda
ham pe BHI rhem karli jiye
Ek Baar Gale Laga k hame
apni aaghos me bharli jiye :tso:
 
Last edited:
Thoda khud se to Thoda
ham pe BHI rhen karle
Ek Baar Gale Laga k hame
apni aaghos me bharle:tso:
आ जाओ आगोश में की
हम भी भूल जाएं सबकुछ
जो गले लगे तो संभाल लेना

मुद्दत हुए आंसुओं को रोके हुए।
 
Last edited:
आ जाओ आगोश में की
हम भी भूल जाएं सबकुछ
जो गले लगे तो संभाल लेना

मुद्दत हुई आंसुओं को रोके हुए।
Girne na du ab un aasnuo ko nigaho se
Usse pehle bharlungi aap ko in baho se
Hars ho gaya aap k liye tadapte huye ab to
Bas is dill ko sukoon milega aap ki panaaose :tso:( pata nai Kya likhi )
 
Girne na du ab un aasnuo ko nigaho se
Usse pehle bharlungi aap ko in baho se
Hars ho gaya aap k liye tadapte huye ab to
Bas is dill ko sukoon milega aap ki panaaose :tso:( pata nai Kya likhi )
सैलाब कहां रुका है रोके जो तब रुकेगा
अपनों के बाहों में रो के कुछ राहत मिलेगा
सारे दर्द खत्म हो जाएंगे उसी बहाने से

आगोश में ले के, आपके अपनाने से।
 
सैलाब कहां रुका है रोके जो तब रुकेगा
अपनों के बाहों में रो के कुछ राहत मिलेगा
सारे दर्द खत्म हो जाएंगे उसी बहाने से

आगोश में ले के, आपके अपनाने से।
Aarmano ko aaj behene do
Jo dill me he Jo wo kehne do
Ab na saha paongi ye fasle
Aap ki baho me hame rehne do
Ab kuchu na bolu jyada ho Jayega
:las:
 
Aarmano ko aaj behene do
Jo dill me he Jo wo kehne do
Ab na saha paongi ye fasle
Aap ki baho me hame rehne do
Ab kuchu na bolu jyada ho Jayega
:las:
सब कुछ कहके फिर
ये चुप होने की अदा
हमें भी अंदाजा है

तुम्हारी चाहत की सदा।

तुम ये रूठने के बाद जो

इतना प्यार जताती हो
सबके सामने नहीं तो चुपके से

मेरे कानों में क्यों नहीं कह जाती हो।

जो हाल तेरा वही मेरा भी हाल है

तेरे बिन रहना मेरा भी तो मोहाल है
काश कोई भी एक ऐसी वजह बन जाए

अपना मिलन हो और तू मेरे गले लग जाए।
 
Last edited:
सब कुछ कहके फिर
ये चुप होने की अदा
हमें भी अंदाजा है

तुम्हारी चाहत की सदा।

तुम जो रूठने के बाद जो

इतना प्यार जताती हो
सबके सामने नहीं तो चुपके से

मेरे कानों में क्यों नहीं कह जाती हो।

जो हाल तेरा वही मेरा भी हाल है

तेरे बिन रहना मेरा भी तो मोहाल है
काश कोई भी एक ऐसी वजह बन जाए

अपना मिलन हो और तू मेरे गले लग जाए।
Bahut khub par Mr kuchu na bolu ab :las:
 
मैने महसूस किया है तुम्हें
अपनी जेहन में,
जो सिर्फ तुम्हें ही सोचता है।

मैने महसूस किया है तुम्हें
अपनी आंखो में,
जो सिर्फ तुम्हारे सपने देखती है।

मैंने महसूस किया है तुम्हें

अपनी धड़कन में,
जो तुम्हारे नाम से धड़कती है।

मैंने महसूस किया है तुम्हें
अपनी खामोशी में,
जो सिर्फ तुम्हारे लिये ही बोलती हैं।

मैने महसूस किया है तुम्हें
अपनी बांहों में,
सिर्फ तुमसे ही लिपटती है।

मैने महसूस किया है तुम्हें
अपनी सांसों में,
जो सिर्फ तुम्हारी खुशबू से महकती है।

मैने महसूस किया है तुम्हें
अपने लबों पर,
जो तुम्हारे नाम से मुस्कुराते है।

मैने महसूस किया है तुम्हें
अपनी बातों में,
जो मै सिर्फ तुमसे ही करता हूं।

मैने महसूस किया तुम्हें
अपने आइने में,
जिसमे सिर्फ तुम्हें देखता हूं।

उसे महसूस किया है तुम्हें
अपने साए में

जो हर पल मेरे साथ रहता है।

क्या यही प्यार है???

पागलपन भी तो हो सकता है... है ना??
या फिर कोई सपना...

कुछ भी हो सकता है...

फिर तुमसे बिना मिले ऐसा क्यों महसूस होता है???
 
आज बातों ही बातों में बरबस उसने पूछा बताओ मैं कैसी हूं.....

कहने को तो तुम्हारी सुंदरता

का कर दूं ढेर सारा बखान,
लेकिन उसमें होगा भी तो सिर्फ
तुम्हारी बाह्य सुंदरता का अभिमान।

तुमको तुम्हारी बाह्य सुंदरता से परे
तुम्हारे अंतःकरण को जाना है,
कितनी ख़ूबसूरत हो तुम
तुमसे मिलने के बाद ही तुमको माना है।

अपने सारे गमों को किनारे कर
मुझे तुमने मेरे अवसाद से निकाला है,
जो कभी टूट के बिखर गया था
तुमने उसको बाखूबी संभाला है।

एक बार फिर से खुशियों से मेरा
तुमने बावस्ता कराया है,
तुम्हारा मन कितना निश्चल और पवित्र है
ऐसी खूबसूरती से मेरा परिचय कराया है।

वैसे तो तुम अपने मासूम अपितु कठोर
सवालों से मुझे हमेशा घेर लेती हो,
किंतु तुम्हारे बेधड़क अंदाज से
मेरा मन मोह लेती हो।

सबकी कितनी चिंता है तुमको
खुद की थोड़ी सी भी परवाह नहीं,
सब खुश रहें बस यही तुम्हारी चाहत
तुम्हारे पुरे व्यक्तित्व की खूबसूरती है।

इन सबसे परे तुम्हारा मजाकिया अंदाज
तुमको सबसे जुदा बनाता है
, और
तुम्हारी सबसे जुड़े रहने की चाहत
तुमको सबसे खूबसूरत बनाता है।


और तुमने ये भी पूछा की बताओ तुम कैसे हो तो सुनो.....

हम बहुत खुश खुश से रहने लगे हैं आजकल
अब तनिक भी नहीं सताता हमें बीता हुआ कल,
तुम जो मेरे रूखे जीवन में बहार बनके आई हो
इस दिल ने भी मजबूर किया, दूर करने तन्हाई को।

कैसे कहूं की जिसको ये जीवन भारी सा था लगता
तेरे एकमात्र आ जाने से जैसे मेरा पैर जमीं पे नहीं टिकता।

ज्यादा भावुक ना हो जाऊं इसलिए
अल्पविराम ले लेता हूं,
आज की रात पूरी तरह सिर्फ

तेरे ही नाम कर देता हूं। ❤️

✨ श्वेतराग ✨
Bahut khoob
 
मैने महसूस किया है तुम्हें
अपनी जेहन में,
जो सिर्फ तुम्हें ही सोचता है।

मैने महसूस किया है तुम्हें
अपनी आंखो में,
जो सिर्फ तुम्हारे सपने देखती है।

मैंने महसूस किया है तुम्हें

अपनी धड़कन में,
जो तुम्हारे नाम से धड़कती है।

मैंने महसूस किया है तुम्हें
अपनी खामोशी में,
जो सिर्फ तुम्हारे लिये ही बोलती हैं।

मैने महसूस किया है तुम्हें
अपनी बांहों में,
सिर्फ तुमसे ही लिपटती है।

मैने महसूस किया है तुम्हें
अपनी सांसों में,
जो सिर्फ तुम्हारी खुशबू से महकती है।

मैने महसूस किया है तुम्हें
अपने लबों पर,
जो तुम्हारे नाम से मुस्कुराते है।

मैने महसूस किया है तुम्हें
अपनी बातों में,
जो मै सिर्फ तुमसे ही करता हूं।

मैने महसूस किया तुम्हें
अपने आइने में,
जिसमे सिर्फ तुम्हें देखता हूं।

उसे महसूस किया है तुम्हें
अपने साए में

जो हर पल मेरे साथ रहता है।

क्या यही प्यार है???

पागलपन भी तो हो सकता है... है ना??
या फिर कोई सपना...

कुछ भी हो सकता है...

फिर तुमसे बिना मिले ऐसा क्यों महसूस होता है???
Nice one
 
Top