• We kindly request chatzozo forum members to follow forum rules to avoid getting a temporary suspension. Do not use non-English languages in the International Sex Chat Discussion section. This section is mainly created for everyone who uses English as their communication language.

Chai ☕☕☕

चलो माना खुशी की चाहत रखते हैं
क्या वो दे पाओगे...

पुरुष का कँधा और
स्त्री की गोद वो
सुकून भरा सिरहाना है.
जहाँ उन दोनों कि न जाने
कितनी परेशानियाँ,

बेचैनियाँ विश्राम लेती हैं..
Sakoon ki talas Bahar dhudoge to Milne se Raha
 
तुम किसी के प्रेम में हो
बिल्कुल पास से कोई गुजरे

ऐसा लगता है कि
सब प्रेम में हैं
सब एक दूसरे का हाथ पकड़कर चल रहे हैं

सब एक ही राह से गुजर रहे हैं
सब एक ही रंग के कपड़े पहने हुए हैं
सब एक ही उम्र में ठहरे हुए हैं
सब एक साथ हंस रहे हैं

तुम 'तुम' रह ही नहीं गए हो
तुम वह बन गए हो
जिससे तुम प्रेम करते हो

अदरक वाली चाय की जगह
सुबह- सुबह सुड़क- सुड़क कर
इलायची वाली चाय पी रहे हो

सच, प्रेम में आदमी कितना नया हो जाता है!


[ बशर्ते की तुम किसी के प्रेम में रह सको

बशर्ते की तुम्हारी आदत में शामिल हो प्रेम;
बिल्कुल, चाय की तरह ]
 
Top