• We kindly request chatzozo forum members to follow forum rules to avoid getting a temporary suspension. Do not use non-English languages in the International Sex Chat Discussion section. This section is mainly created for everyone who uses English as their communication language.

सब कुछ बदल गया है

criss cross

Epic Legend
Senior's
Chat Pro User
960bafde7daf47b4ebcf04c7ae2d107d.jpg
कुछ वही रहा, कुछ बदल गया
दिन वही रहा,दिनांक बदल गया
घर वही रहा, लोग बदल गए

रिश्ते वही रहे ,मायने बदल गए!

आ गए हम कहां कि, सब कुछ बदल गया
मुड़ना जो चाहा तो, मोड़ बदल गए थे
मिलना जो चाहा उनसे तो, वो लोग जा चुके थे
जो रह गए थे शेष, वो ख़ुद को बदल लिए थे!


शरारत जो करना चाहा तो, वो उम्र जा चुकी थी
उम्र के इस पड़ाव पर, वो बात का चुकी थी
आहत जो हुआ दिल तो, ढूंढ़ने लगा किसी को

मिलता भी कोई कैसे, की रोशनी का चुकी थी!

मंजिल वही रहा ,पर रास्ते बदल गए
नजर वही रही, पर नजारे बदल गए
वक़्त वही रहा ,वक़्त के इशारे बदल गए
लगता है जैसे ,सब कुछ बदल गया है
हम भी बदल गए है ,तुम भी बदल गए हो!!
 
View attachment 250928
कुछ वही रहा, कुछ बदल गया
दिन वही रहा,दिनांक बदल गया
घर वही रहा, लोग बदल गए

रिश्ते वही रहे ,मायने बदल गए!

आ गए हम कहां कि, सब कुछ बदल गया
मुड़ना जो चाहा तो, मोड़ बदल गए थे
मिलना जो चाहा उनसे तो, वो लोग जा चुके थे
जो रह गए थे शेष, वो ख़ुद को बदल लिए थे!


शरारत जो करना चाहा तो, वो उम्र जा चुकी थी
उम्र के इस पड़ाव पर, वो बात का चुकी थी
आहत जो हुआ दिल तो, ढूंढ़ने लगा किसी को

मिलता भी कोई कैसे, की रोशनी का चुकी थी!

मंजिल वही रहा ,पर रास्ते बदल गए
नजर वही रही, पर नजारे बदल गए
वक़्त वही रहा ,वक़्त के इशारे बदल गए
लगता है जैसे ,सब कुछ बदल गया है
हम भी बदल गए है ,तुम भी बदल गए हो!!
वक्त भी वही हम भी वही
बस सोच बदल गया

राहें भी वही मंजिल भी वही
बस खोज बदल गया

चाहते वही दिल की राहत भी वही
पर चहरे रोज बदल गया

वक्त भी वही हम भी वही
बस सोच बदल गया
 
View attachment 250928
कुछ वही रहा, कुछ बदल गया
दिन वही रहा,दिनांक बदल गया
घर वही रहा, लोग बदल गए

रिश्ते वही रहे ,मायने बदल गए!

आ गए हम कहां कि, सब कुछ बदल गया
मुड़ना जो चाहा तो, मोड़ बदल गए थे
मिलना जो चाहा उनसे तो, वो लोग जा चुके थे
जो रह गए थे शेष, वो ख़ुद को बदल लिए थे!


शरारत जो करना चाहा तो, वो उम्र जा चुकी थी
उम्र के इस पड़ाव पर, वो बात का चुकी थी
आहत जो हुआ दिल तो, ढूंढ़ने लगा किसी को

मिलता भी कोई कैसे, की रोशनी का चुकी थी!

मंजिल वही रहा ,पर रास्ते बदल गए
नजर वही रही, पर नजारे बदल गए
वक़्त वही रहा ,वक़्त के इशारे बदल गए
लगता है जैसे ,सब कुछ बदल गया है
हम भी बदल गए है ,तुम भी बदल गए हो!!
Wah :clapping:
 
View attachment 250928
कुछ वही रहा, कुछ बदल गया
दिन वही रहा,दिनांक बदल गया
घर वही रहा, लोग बदल गए

रिश्ते वही रहे ,मायने बदल गए!

आ गए हम कहां कि, सब कुछ बदल गया
मुड़ना जो चाहा तो, मोड़ बदल गए थे
मिलना जो चाहा उनसे तो, वो लोग जा चुके थे
जो रह गए थे शेष, वो ख़ुद को बदल लिए थे!


शरारत जो करना चाहा तो, वो उम्र जा चुकी थी
उम्र के इस पड़ाव पर, वो बात का चुकी थी
आहत जो हुआ दिल तो, ढूंढ़ने लगा किसी को

मिलता भी कोई कैसे, की रोशनी का चुकी थी!

मंजिल वही रहा ,पर रास्ते बदल गए
नजर वही रही, पर नजारे बदल गए
वक़्त वही रहा ,वक़्त के इशारे बदल गए
लगता है जैसे ,सब कुछ बदल गया है
हम भी बदल गए है ,तुम भी बदल गए हो!!
बदलाव तो प्रकृति का नियम है
आज हम हैं तो कल नहीं रहेंगे
बदलना भी हुआ तो कभी
किसी खास के लिए ही बदले।

शरारत का उम्र से क्या संबंध
और ये कैसा है मन में तेरे द्वंद
हम तो अभी भी शरारतों से भरे हैं
जब से हुआ मेरा उनका मिलन।

मंजिलों का शौक ना रखो कभी
तकना भी है तो सिर्फ उनको तको
जिससे दिल में मिलता सुकून है
जैसे चांद को तकता चकोर है।

और हम बदल सकते हैं कभी
लाजिमी है क्योंकि इंसान हैं
पर जो प्यार बदला उनके लिए

तो समझो हम सबसे बड़े शैतान हैं।
 
वक्त भी वही हम भी वही
बस सोच बदल गया

राहें भी वही मंजिल भी वही
बस खोज बदल गया

चाहते वही दिल की राहत भी वही
पर चहरे रोज बदल गया

वक्त भी वही हम भी वही
बस सोच बदल गया
ना सोच बदली है तेरे लिए
ना कभी हम बदल सकते हैं
चाहतें आज भी वैसी ही हैं
और तेरे संग राहतें भी वैसी
मंजिल तो तुम थी भी नहीं कभी

मुझे तो तेरा हमसफर बनना है।:nodding:
 
View attachment 250928
कुछ वही रहा, कुछ बदल गया
दिन वही रहा,दिनांक बदल गया
घर वही रहा, लोग बदल गए

रिश्ते वही रहे ,मायने बदल गए!

आ गए हम कहां कि, सब कुछ बदल गया
मुड़ना जो चाहा तो, मोड़ बदल गए थे
मिलना जो चाहा उनसे तो, वो लोग जा चुके थे
जो रह गए थे शेष, वो ख़ुद को बदल लिए थे!


शरारत जो करना चाहा तो, वो उम्र जा चुकी थी
उम्र के इस पड़ाव पर, वो बात का चुकी थी
आहत जो हुआ दिल तो, ढूंढ़ने लगा किसी को

मिलता भी कोई कैसे, की रोशनी का चुकी थी!

मंजिल वही रहा ,पर रास्ते बदल गए
नजर वही रही, पर नजारे बदल गए
वक़्त वही रहा ,वक़्त के इशारे बदल गए
लगता है जैसे ,सब कुछ बदल गया है
हम भी बदल गए है ,तुम भी बदल गए हो!!
Badlaw jindgi ki sachai hai
 
ना सोच बदली है तेरे लिए
ना कभी हम बदल सकते हैं
चाहतें आज भी वैसी ही हैं
और तेरे संग राहतें भी वैसी
मंजिल तो तुम थी भी नहीं कभी

मुझे तो तेरा हमसफर बनना है।:nodding:
फिर क्यू नहीं जैसे थे वैसे हम
क्यों होती है बातोबातो मे आँखे नम
मंजिल की तो चाहत नई ख्वाइसे हम सफर की ही तहज
पर फिर भी क्यों रुक जाती है चलते चलते ये कदम :nerdy::nerdy:
 
View attachment 250928
कुछ वही रहा, कुछ बदल गया
दिन वही रहा,दिनांक बदल गया
घर वही रहा, लोग बदल गए

रिश्ते वही रहे ,मायने बदल गए!

आ गए हम कहां कि, सब कुछ बदल गया
मुड़ना जो चाहा तो, मोड़ बदल गए थे
मिलना जो चाहा उनसे तो, वो लोग जा चुके थे
जो रह गए थे शेष, वो ख़ुद को बदल लिए थे!


शरारत जो करना चाहा तो, वो उम्र जा चुकी थी
उम्र के इस पड़ाव पर, वो बात का चुकी थी
आहत जो हुआ दिल तो, ढूंढ़ने लगा किसी को

मिलता भी कोई कैसे, की रोशनी का चुकी थी!

मंजिल वही रहा ,पर रास्ते बदल गए
नजर वही रही, पर नजारे बदल गए
वक़्त वही रहा ,वक़्त के इशारे बदल गए
लगता है जैसे ,सब कुछ बदल गया है
हम भी बदल गए है ,तुम भी बदल गए हो!!

कुछ नहीं बदला, दीवाने थे दीवाने ही रहे​


कुछ नहीं बदला, दीवाने थे दीवाने ही रहे
हम नये शहरों में रहकर भी पुराने ही रहे

दिल की बस्ती में हज़ारों इंक़लाब आये मगर
दर्द के मौसम सुहाने थे सुहाने ही रहे

हमने अपनी सी बहुत की वो नहीं पिघला कभी
उसके होठों पर बहाने थे बहाने ही रहे

ऐ परिंदों हिजरतें करने से क्या हासिल हुआ
चोंच में थे चार दाने, चार दाने ही रहे
 

कुछ नहीं बदला, दीवाने थे दीवाने ही रहे​


कुछ नहीं बदला, दीवाने थे दीवाने ही रहे
हम नये शहरों में रहकर भी पुराने ही रहे

दिल की बस्ती में हज़ारों इंक़लाब आये मगर
दर्द के मौसम सुहाने थे सुहाने ही रहे

हमने अपनी सी बहुत की वो नहीं पिघला कभी
उसके होठों पर बहाने थे बहाने ही रहे

ऐ परिंदों हिजरतें करने से क्या हासिल हुआ
चोंच में थे चार दाने, चार दाने ही रहे
बदलाव तो कुछ दिखा है
ना बदले तो उस चहरे मे
इतना शिकसे क्यों लिखा है
कहनी मे तो कुछ होगा
इसलिे तो उन पन्ने को
कहानी की बिच से मिटा है :smoking:
 
बदलाव तो कुछ दिखा है
ना बदले तो उस चहरे मे
इतना शिकसे क्यों लिखा है
कहनी मे तो कुछ होगा
इसलिे तो उन पन्ने को
कहानी की बिच से मिटा है :smoking:
ज़िंदगी क्या है इक कहानी है
ये कहानी नहीं सुनानी है
 
वक्त भी वही हम भी वही
बस सोच बदल गया

राहें भी वही मंजिल भी वही
बस खोज बदल गया

चाहते वही दिल की राहत भी वही
पर चहरे रोज बदल गया

वक्त भी वही हम भी वही
बस सोच बदल गया
Ati sundar hai :map:
 
बदलाव तो प्रकृति का नियम है
आज हम हैं तो कल नहीं रहेंगे
बदलना भी हुआ तो कभी
किसी खास के लिए ही बदले।

शरारत का उम्र से क्या संबंध
और ये कैसा है मन में तेरे द्वंद
हम तो अभी भी शरारतों से भरे हैं
जब से हुआ मेरा उनका मिलन।

मंजिलों का शौक ना रखो कभी
तकना भी है तो सिर्फ उनको तको
जिससे दिल में मिलता सुकून है
जैसे चांद को तकता चकोर है।

और हम बदल सकते हैं कभी
लाजिमी है क्योंकि इंसान हैं
पर जो प्यार बदला उनके लिए

तो समझो हम सबसे बड़े शैतान हैं।
Ati sundar
 

कुछ नहीं बदला, दीवाने थे दीवाने ही रहे​


कुछ नहीं बदला, दीवाने थे दीवाने ही रहे
हम नये शहरों में रहकर भी पुराने ही रहे

दिल की बस्ती में हज़ारों इंक़लाब आये मगर
दर्द के मौसम सुहाने थे सुहाने ही रहे

हमने अपनी सी बहुत की वो नहीं पिघला कभी
उसके होठों पर बहाने थे बहाने ही रहे

ऐ परिंदों हिजरतें करने से क्या हासिल हुआ
चोंच में थे चार दाने, चार दाने ही रहे
Bahut khub Surat hai bro
 
Top