• We kindly request chatzozo forum members to follow forum rules to avoid getting a temporary suspension. Do not use non-English languages in the International Sex Chat Discussion section. This section is mainly created for everyone who uses English as their communication language.

प्रेम हमारा...

चलो फिर एक वादे करते है

दूसरी जनम मे हम याद आए

बस ये ही फरियादे करते हैँ
क्या कहते हो :nerdy:
कहना क्या है...
हम तो हर बात में साथ हैं
आज वादा करते हैं..
साथ हो जन्मों जन्मों का
ऐसी दुआ भी करते हैं..
 
Jab se tum ko dekh liye
Baki dekhne ki tamanna hi na rahi :giggle:
तो तुम्हारी तमन्ना हम बन जाते हैं
तुम मेरी जिंदगी बन जाना..
तुम्हारे आंखों की रोशनी हम बनेंगे
अपनी आंखों में तुम हमें बसाना...
 
तो तुम्हारी तमन्ना हम बन जाते हैं
तुम मेरी जिंदगी बन जाना..
तुम्हारे आंखों की रोशनी हम बनेंगे
अपनी आंखों में तुम हमें बसाना...
आँखो मे नहीं दिलमे बस जाओ घर खाली हैँ
आप मेरी जिंदगी बन जाओ घर खाली है
तमन्ना - ए -इश्क़ की है जनाब.
मेरी ख़्वाबों मे सज जाओ घर खाली हैँ
:rofl1:
 
आँखो मे नहीं दिलमे बस जाओ घर खाली हैँ
आप मेरी जिंदगी बन जाओ घर खाली है
तमन्ना - ए -इश्क़ की है जनाब.
मेरी ख़्वाबों मे सज जाओ घर खाली हैँ
:rofl1:
हमने तो कब का कह रखा है
अपनी आंखों में बसा लो हमें..
अपने दिल में छुपा लो हमें..
कोई पूछे तो खेल देना किराएदार है।
 
हमने तो कब का कह रखा है
अपनी आंखों में बसा लो हमें..
अपने दिल में छुपा लो हमें..
कोई पूछे तो खेल देना किराएदार है।
आँखो मे हो
तुम मेरी सासो मे हो
छुपाऊ कैसे बोलो
तुम मेरी लब्जो मे
हर बातोमे हो
(लो kahdi ):blah::blah:
 
कुछ प्रेम
मिलन के लिए नहीं होते…

वे नहीं होते
साथ चलने के लिए...
वे वनवास काटते हुए
अनकहे और अनसुने रहने के लिए होते हैं...
वे एक दूसरे के पूरक
होते हुए भी
अधूरे रहने के लिए होते हैं...
वे मात्र यही संतोष
कर पाते हैं
कि वे किसी के हृदय में हैं...
कि वे किसी के मस्तिष्क में हैं...
कि कोई उनकी
सुधियाँ बुनता है...
कि कोई उनके लिए
अनायास मुस्कुराता है...
या नम आँखें फेर लेता है।

कुछ प्रेम उत्सव नहीं मना पाते,
पर वे उपवास रखते हैं
और दो घूँट प्रेम उन्हें जीवित रखता है...
हरदम...
हरपल..
हमेशा...
हमारा प्रेम ऐसा ही है....

वो मेरे दिल में है
मैं उसके दिल में हूं

और हमेशा एक दूजे के दिल में रहेंगे...!!
View attachment 279536
Prem sabd hi itna pyara hai
 
आँखो मे हो
तुम मेरी सासो मे हो
छुपाऊ कैसे बोलो
तुम मेरी लब्जो मे
हर बातोमे हो
(लो kahdi ):blah::blah:
Chipaya chupta bhi nhi
 
Top