Jab se tum ko dekh liyeभर लो अपनी इन निगाहों में...
लेकिन...
फिर आँखें किसी और को देख न पाई तो मेरी कोई गलती नहीं होगी..
Baki dekhne ki tamanna hi na rahi
Jab se tum ko dekh liyeभर लो अपनी इन निगाहों में...
लेकिन...
फिर आँखें किसी और को देख न पाई तो मेरी कोई गलती नहीं होगी..
कहना क्या है...चलो फिर एक वादे करते है
दूसरी जनम मे हम याद आए
बस ये ही फरियादे करते हैँ
क्या कहते हो
तो तुम्हारी तमन्ना हम बन जाते हैंJab se tum ko dekh liye
Baki dekhne ki tamanna hi na rahi
आँखो मे नहीं दिलमे बस जाओ घर खाली हैँतो तुम्हारी तमन्ना हम बन जाते हैं
तुम मेरी जिंदगी बन जाना..
तुम्हारे आंखों की रोशनी हम बनेंगे
अपनी आंखों में तुम हमें बसाना...
हमने तो कब का कह रखा हैआँखो मे नहीं दिलमे बस जाओ घर खाली हैँ
आप मेरी जिंदगी बन जाओ घर खाली है
तमन्ना - ए -इश्क़ की है जनाब.
मेरी ख़्वाबों मे सज जाओ घर खाली हैँ
आँखो मे होहमने तो कब का कह रखा है
अपनी आंखों में बसा लो हमें..
अपने दिल में छुपा लो हमें..
कोई पूछे तो खेल देना किराएदार है।
आँखो मे हो
तुम मेरी सासो मे हो
छुपाऊ कैसे बोलो
तुम मेरी लब्जो मे
हर बातोमे हो
(लो kahdi )
Prem sabd hi itna pyara haiकुछ प्रेम
मिलन के लिए नहीं होते…
वे नहीं होते
साथ चलने के लिए...
वे वनवास काटते हुए
अनकहे और अनसुने रहने के लिए होते हैं...
वे एक दूसरे के पूरक
होते हुए भी
अधूरे रहने के लिए होते हैं...
वे मात्र यही संतोष
कर पाते हैं
कि वे किसी के हृदय में हैं...
कि वे किसी के मस्तिष्क में हैं...
कि कोई उनकी
सुधियाँ बुनता है...
कि कोई उनके लिए
अनायास मुस्कुराता है...
या नम आँखें फेर लेता है।
कुछ प्रेम उत्सव नहीं मना पाते,
पर वे उपवास रखते हैं
और दो घूँट प्रेम उन्हें जीवित रखता है...
हरदम...
हरपल..
हमेशा...
हमारा प्रेम ऐसा ही है....
वो मेरे दिल में है
मैं उसके दिल में हूं
और हमेशा एक दूजे के दिल में रहेंगे...!!
View attachment 279536
Chipaya chupta bhi nhiआँखो मे हो
तुम मेरी सासो मे हो
छुपाऊ कैसे बोलो
तुम मेरी लब्जो मे
हर बातोमे हो
(लो kahdi )