प्रेम की गली थी, किताब लेके जाना ही थाप्रेम की गली में सब शराब लेकर आए थे,
हम बहुत खराब थे किताब लेकर आए थे!
फिर दिल टूटा है किसी काधुँआ धुँआ सा लग रहा है शहर में,
लग रहा है किसी का इश्क़ जल रहा है!
जितनी दूर जाना पड़े जायेंगेबहुत दूर जाना पड़ता है,
सिर्फ ये जानने के लिए कि नजदीक कौन है!
ये भी खूब कहाखूबिया मिलती है तो शादी होती है,
मगर कमिया मिलती है तो दोस्ती होती है!
प्रेम की गली थी, किताब लेके जाना ही था
जो मयखाने की तरफ जाते तो शराब से नहाते।
जितनी दूर जाना पड़े जायेंगे
अपना ही तो है, मनाएंगे
जानेंगे क्या खलल रह गई
फिर से नजदीक लेके आयेंगे।
फिर दिल टूटा है किसी का
इश्क नाराज सा लग रहा है
ये धुआं जरा नजदीक से देखो
इश्क नहीं, अरमानों का लाश जल रहा है।
आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
दिल की धड़कन भी बड़ी चीज़ है तन्हाई में
कभी गौर से सुनोगे मेरे दिल की धड़कन
तो तुम्हें एहसास होगा कि
मेरे दिल में मेरे रूह में मेरे जिस्म में
बस तुम्हारा हक है....
Likhu Kya ,,Kya Kya huwa tha
वो "शब्द" ही तो थे
जिनसे जाना था...
तुमने "मुझे" और
मैने "तुम्हें"...!!!!
Likh doLikhu Kya ,,Kya Kya huwa tha
Uski Kaun Kaun si sabdo ne
Is dIL ko chuwa tha
Itni betabi sunne k liyeLikh do