• We kindly request chatzozo forum members to follow forum rules to avoid getting a temporary suspension. Do not use non-English languages in the International Sex Chat Discussion section. This section is mainly created for everyone who uses English as their communication language.

कुछ.... दिल से तुम्हारे लिए ❤️

Aajkal maasumiyata pe BHI pehere lagne lagi he
Lagta he logo me jyada samajhdari ka chaadar badhne lagi he :sweat:
Pahre achchi chijon pe hi lagaye jate hain
Buri chij jo dur ho jaye to usse achchi baat phir kya
 
Bachpan gaya ab is khel me Thode kache ho rahe he
Ham Kya bade hogaye sara jamane Bache ho rahe he
Bde hone ke aalam me
Khud ko mt kho dena
Dil ki baatein hain ye sab
Thoda bachpane ko bhi rhne dena
 
Nare na kabhi na :Dtm: pehre ho says gehre
Hamara masumiyat in sab se pehle he :fest:
Very good
Masoomiyat aur bachpana dono hi ek dusre ke पूरक hain
 
कुछ ख़्वाब, कुछ आसूं ,
कुछ अरमान, कुछ मुस्कान,
सुनो....

तुम जब भी आओ तो साथ लेते आना..!!:)
 
हजारों चेहरों में उसकी झलक मिली मुझको
पर दिल भी ज़िद पे अड़ा था
कि अगर वो नहीं

तो उसके जैसा भी नहीं...!!!!
किसने दस्तक दी है दिल पर कौन है ?
आप तो अन्दर हैं बाहर कौन है?
 
एक दूसरे की तरह
होना जरूरी नहीं है
एक दूसरे के लिए

होना जरूरी है...!!! ❤️
आप दौलत के तराज़ू में दिलों को तौलें
हम मोहब्बत से मोहब्बत का सिला देते हैं
 
मेरे लिए सुकून का मतलब
तुम्हारा वो थोड़ा सा वक्त है..
जो मेरे लिए है...!!!
कभी पिघलेंगे पत्थर भी, मोहब्बत की तपिश पाकर,
बस यही सोच कर हम, पत्थर से दिल लगा बैठे
 
आप जब सामने से गुजर जाते हैं अरमान दिल के उभर जाते है,
देख कर आपकी प्यारी सूरत सहमे हुए फूल भी निखार जाते हैं!
टूट कर बिखर जाते हैं वो लोग दीवारों की तरह
जो खुद से भी ज्यादा किसी और से मुहब्बत करते हैं
 
जब खामोश आँखों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
न जाने कब दिन और कब रात होती है!
मुझे मंजू़र थे वक़्त के सब सितम मगर
तुमसे मिलकर बिछड़ जाना, ये सजा ना दो
 
माना कि तुम जीते हो ज़माने के लिये,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम जान दे देंगे आपको पाने के लिये!
जीतने का न कोई शौक़ न तौफ़ीक़ हमें
लेकिन इस तरह तो हारे भी नहीं जा सकते
 
Baaki to sab thik he par aansu kyu
वक्त खुशी का हो या फिर दुख का
आँसू छलक ही पड़ते हैं।
तो सबसे ज्यादे जिसकी जरूरत है..
उसी के बारे में सवाल :Dream1:
 
तुमसे अलग कुछ भी नहीं ज़िंदगी में...
थोड़े से तुम.... और
तुम...... फिर तुम...

बस तुम....
 
"जब मेरी दिल की दुआ में तुम हो
तो मेरी फरियाद मे भला कौन आएगा"
 
तुम रूठना तो ऐसे रूठना
जैसे माँ रूठती है..

माँ मेरी सुबह की बात

शाम को भूल जाती है...!!!
अपने रूठें, पराए रूठें, यार रूठे ना
ख़्वाब टूटें, वादे टूटें, दिल ये टूटे ना :Dream1:
 
Top