Benam shayar
Newbie
Waahh laado ghni kasutiतुम जान हो, आन हो, शान हो,
तुम तो मेरी पूरी पहचान हो।
तुम्हारे बिना अधूरी है ज़िंदगी मेरी,
अरे मेरे पापा, तुम ही तो हो ज़िंदगी मेरी।।
तुम्हारी मार, डांट, प्यार सब है कुबूल हमें,
बस एक तुम्हारी उदासी है ना कुबूल हमें।
मेरी हिम्मत, मेरी जन्नत, मेरी मुस्कान हो तुम,
सच बताऊं, मेरी दुनिया, मेरा सब कुछ हो तुम।।