• We kindly request chatzozo forum members to follow forum rules to avoid getting a temporary suspension. Do not use non-English languages in the International Sex Chat Discussion section. This section is mainly created for everyone who uses English as their communication language.

kuch hurt touching lines

जिंदगी के उस मोड़ पर खड़े हैं जहाँ यह समझ नहीं आ रहा है,
हम जिंदगी के मजे ले रहे हैं या जिंदगी हमारे मजे ले रही है!
 
जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो गैरो पर,
जब चलना ही है अपने पैरो पर!
 
जिंदगी की हकीकत को बस हमने इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है!
वो प्यार जो हम अपने आप से नहीं, बल्कि औरों से करते हैं... जब हम सिर्फ अपने लिए ही नहीं, औरों के लिए भी जीते हैं... वो राज है, जिसका नाम जिंदगी है
 
जिंदगी की हकीकत को बस हमने इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है!
कुछ हक़ीक़त है कुछ कहानी है
सिर्फ़ कहने को हक़-बयानी है
 
Zindagi ho toh smuggler jaisi ... sari duniya raakh ki tarah neeche aur khud dhuen ke tarah upar
हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी कि हर ख़्वाहिश पे दम निकले
बहुत निकले मेरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले
 
बड़े ही अजीब हैं ये जिन्दगी के रास्ते,
अनजाने मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते हैं,
मिलने की खुशी दें या न दें मगर बिछड़ने का गम जरूर दे जाते हैं
!
ख़ामोशी से मुसीबत और भी संगीन होती है,
तड़प ऐ दिल तड़पने से ज़रा तस्कीन होती है
 
Zindagi ho toh smuggler jaisi ... sari duniya raakh ki tarah neeche aur khud dhuen ke tarah upar
जिस दिन से चला हूं मेरी मंजिल पे नज़र है
आंखों ने कभी मील का पत्थर नहीं देखा
 
कभी जो जिंदगी में थक जाओ,
तो किसी को कानो कान खबर भी ना होने देना,
क्योकि, लोग टूटी हुए इमारतों की ईंटो तक उठा कर ले जाते है!
खूबसूरत है जिंदगी
..खूबसूरती से जिओ ,
कि रह जाएंगें "शब्द" ही

..कुछ तेरे.. कुछ मेरे !!
 
Joh aadmi limit mein rehta hai ... woh zindagi bhar limit mein hi reh jaata hai
दीवारो-दर से उतर के परछाइयाँ बोलती हैं
कोई नहीं बोलता जब तन्हाइयाँ बोलती हैं।
सुनने की मुहलत मिले तो आवाज़ है पत्थरों में
उजड़ी हुई बस्तियों में आबादियाँ बोलती हैं।
 
Ek awaaz hai joh mere kano mein goonjti rehti hai ... ek chehra hai joh meri aankhon ke samne baar baar aa jata hai ... mere dil ka sukoon thi woh
वक्त बदलता है जिंदगी के साथ,
ज़िन्दगी बदलती है वक्त के साथ,
वक्त नही बदलता अपनो के साथ,
बस अपने ही बदल जाते है वक्त के साथ
 
जिंदगी के उस मोड़ पर खड़े हैं जहाँ यह समझ नहीं आ रहा है,
हम जिंदगी के मजे ले रहे हैं या जिंदगी हमारे मजे ले रही है!
सामने हो मंजिल तो कदम ना मोड़ना,
जो दिल में हो वो खवाब ना तोडना,
हर कदम पर मिलेगी कामयाबी आपको,

सिर्फ सितारे छूने के लिए कभी जमीन ना छोड़ना।
 
Top