• We kindly request chatzozo forum members to follow forum rules to avoid getting a temporary suspension. Do not use non-English languages in the International Sex Chat Discussion section. This section is mainly created for everyone who uses English as their communication language.

Koi Tumse Puche Kon hu mai ?? Tum Keh Dena Koi Khassh Nhi ❤️✨

कोई तुमसे पूछे कौन हूँ मैं ?तुम कह देना कोई खास नहीं✨
एक दोस्त है पक्का कच्चा सा एक झूठ है आधा सच्चा सा❣️
जस्बात से ढका कोई पर्दा है एक बहाना है कोई अच्छा सा
जीवन का ऐसा साथी है जो पास होकर भी पास नहीं✨

कोई तुमसे पूछे कौन हूँ मैं? तुम कह देना कोई खास नहीं…❣️
एक साथी, जो अनकही सी कुछ बाते यूं कह जाता है✨
यादोंमे जिसका धुंधला सा बस चेहरा ही रह जाता है❣️
यूं तो उसके ना होनेका मुझको कोई गम नहीं✨
पर कभी कभी वो आंखों से आसू बनके बह जाता है❣️
रहता तो मेरे जहन मै है नजरों को उसकी तलाश नहीं✨

कोई तुमसे पूछे कौन हूँ मैं? तुम कह देना कोई खास नहीं❣️
साथ बनकर जो रहता है दर्द बाँटता जाता है✨
भूलना अगर चाहूँ फिर भी यादों मै छा जाता है❣️
अकेला महसूस करूं कभी तो सपनोंमें आ जाता है✨
मै साथ खडा हूँ सदा तुम्हारे कहकर साहस दे जाता है❣️
ऐसे रहता है साथ मेरे उसकी मौजूदगीका आभास नहीं✨

कोई तुमसे पूछे कौन हूँ मैं? तुम कह देना…..कोई खास नहीं !❣️❤️
________________________Gulzaar sahab
Ok bol dunga , koi khaas nahi ho
 
Top