तेरे बिना ये रातें अधूरी सी लगती हैं,
तेरे बिना ये दिन भी रातें सी लगती हैं।
तेरे प्यार में हमने खुद को इस तरह खो दिया,
कि अब हर जगह बस तेरा ही एहसास होता है।
Wahमेरी ज़िंदगी, मेरी जान है तू,
मेरे सुकून का दूसरा नाम है तू।
Nycतेरी आँखों की गहराई में बसा है एक समंदर,
तेरे चेहरे की चमक में है सारा जहां सुन्दर।
तेरी मुस्कान में मिलती है हर खुशी की झलक,
तेरी सुरमई आवाज़ में बसती है दिल की धड़क।
ThnqFabb