• We kindly request chatzozo forum members to follow forum rules to avoid getting a temporary suspension. Do not use non-English languages in the International Sex Chat Discussion section. This section is mainly created for everyone who uses English as their communication language.

Battle of Poets: Boys vs. Girls

Boys vs. Girls: Poem Battle


  • Total voters
    20
  • Poll closed .

Natpu:
Aan!!! Penn!!
irruvargalukum kidaikum oru bhandham
Thandhai, Thaai irruvargalukum thaandi nammai thodarum oru ratha bhandham illathe oru uravu
Natpu!!!
Nammai Sandhoshathilum
Nammai Vetriyilum
Vazhil Munnetratilum
Naam yaar yendi therinthu kolla NATPU mattume varaimurai solli kudukum anubhavam.
Beautiful ❤️
 
1. Boys vs. Girls write a poem based on a theme and submit their poem in the wall.
2. Themes can be:-
Love, Friendship, Rain, Dreams, Goodbyes, First Crush, Night Sky, Silence etc.
3. After the poems are submitted in the wall, both participants and non-participants cast their votes for their favorite poem.
4. Who will be the winner—boys or girls? Let's find out.
Mr organiser...
Very good evening...
Jst asking...
Only hindi write is allowed in this thread or no???

Coz I generally write in hindi...
 
प्रेम (Love)

हां मुझे इश्क़ है...

सुनो...
तुम समझोगे नहीं लेकिन,
फिर भी बता दूं तुम्हे ,
कि हां मुझे इश्क़ है तुमसे,
और खुद से भी क्यूंकि,
मुझमें भी तुम ही तुम रहते हो,
मेरे सीने में धड़कन कि तरह,
मेरे दिल में सांसों कि तरह,
मेरे दामन में खुशबू की तरह,
मेरी बातों में मिठास की तरह,
मेरी जिस्म में रूह की तरह,
मेरे सजदों में इबादत की तरह,
मै जिन बारिशों में भींगा उन बूंदों की तरह,
मुझे छूकर गुजरने वाली उस हवा की तरह,
मेरे आंखो में ख्वाब की तरह,
मेरे होंठों पे मुस्कान की तरह,
मुझे मिलता नहीं ऐसा कुछ भी,
जहां या जिसमें तुम नहीं शामिल,

तो बताओ किया न मैंने एक मुकम्मल इश्क़...!!!
fb42296fd94835ce9be39411029df08a.gif
 
प्रेम (Love)

हां मुझे इश्क़ है...

सुनो...
तुम समझोगे नहीं लेकिन,
फिर भी बता दूं तुम्हे ,
कि हां मुझे इश्क़ है तुमसे,
और खुद से भी क्यूंकि,
मुझमें भी तुम ही तुम रहते हो,
मेरे सीने में धड़कन कि तरह,
मेरे दिल में सांसों कि तरह,
मेरे दामन में खुशबू की तरह,
मेरी बातों में मिठास की तरह,
मेरी जिस्म में रूह की तरह,
मेरे सजदों में इबादत की तरह,
मै जिन बारिशों में भींगा उन बूंदों की तरह,
मुझे छूकर गुजरने वाली उस हवा की तरह,
मेरे आंखो में ख्वाब की तरह,
मेरे होंठों पे मुस्कान की तरह,
मुझे मिलता नहीं ऐसा कुछ भी,
जहां या जिसमें तुम नहीं शामिल,

तो बताओ किया न मैंने एक मुकम्मल इश्क़...!!!
View attachment 302532
हां, मुकम्मल इश्क़ है…

सुनो...
तुमने जो लिखा, वो धड़कनों सा लगा,
हर लफ्ज़ में जैसे कोई जादू सा बसा।
हाँ, मुझे भी लगता है, यह इश्क़ मुकम्मल है,
हर साँस में, हर एहसास में, तुम शामिल हो।

तुम्हारी आहट जैसे ख़ामोशी की साज़ बन जाए,
तुम्हारी खुशबू जैसे बहारों का राज़ बन जाए।
तुम्हारी हँसी में मेरी रूह गूंजती है,
तुम्हारे बिना ये दुनिया अधूरी सी लगती है।

तुम्हारे बिना कोई मौसम नहीं बहारों का,
तुम्हारे बिना कोई ख्वाब नहीं सितारों का।
अगर इश्क़ यही है, तो हाँ, मैंने भी कर लिया,
ख़ुद से भी और तुमसे भी, हर लम्हा, हर सदी का!
 
चुप्पी (Silence)/इच्छा (Wish)

काश तुम समझ पाते,
मेरी ख़ामोशी में छुपे सवाल।
हर टूटती साँस के साथ,
कैसे बिखरता है मेरा हाल।

काश तुम देख पाते,
आँखों में दबे हुए आँसू।
जो हर मुस्कान के पीछे,
छिपा रहे हैं दर्द का दरिया।

काश तुम सुन पाते,
दिल की अनकही चीखें।
जो हर धड़कन के साथ,
तुम्हारा नाम पुकारती हैं।

काश तुम जान पाते,
कि ये दूरी कैसे चुभती है।
हर पल, हर घड़ी,
बस तुम्हारी यादें रुलाती हैं।

काश तुम महसूस कर पाते,
इस टूटे दिल की तड़प।
जो सिर्फ तुम्हारे साथ,

फिर से धड़कना चाहता है।
FB_IMG_1720954911107.jpg

I wish you could understand,
Questions hidden in my silence.
With every broken breath,
How my condition disintegrates.

I wish you could see,
Suppressed tears in the eyes.
The one behind every smile,
Hiding the ocean of pain.

I wish you could listen,
Unspoken screams of the heart.
which with every heartbeat,
Calling your name.

I wish you knew,
How this distance hurts.
Every moment, every hour,
Just your memories
make me cry.

I wish you could feel,
The yearning of this broken heart.
who is only with you,

Wants to beat again.
 
चुप्पी (Silence)/इच्छा (Wish)

काश तुम समझ पाते,
मेरी ख़ामोशी में छुपे सवाल।
हर टूटती साँस के साथ,
कैसे बिखरता है मेरा हाल।

काश तुम देख पाते,
आँखों में दबे हुए आँसू।
जो हर मुस्कान के पीछे,
छिपा रहे हैं दर्द का दरिया।

काश तुम सुन पाते,
दिल की अनकही चीखें।
जो हर धड़कन के साथ,
तुम्हारा नाम पुकारती हैं।

काश तुम जान पाते,
कि ये दूरी कैसे चुभती है।
हर पल, हर घड़ी,
बस तुम्हारी यादें रुलाती हैं।

काश तुम महसूस कर पाते,
इस टूटे दिल की तड़प।
जो सिर्फ तुम्हारे साथ,

फिर से धड़कना चाहता है।
View attachment 302715

I wish you could understand,
Questions hidden in my silence.
With every broken breath,
How my condition disintegrates.

I wish you could see,
Suppressed tears in the eyes.
The one behind every smile,
Hiding the ocean of pain.

I wish you could listen,
Unspoken screams of the heart.
which with every heartbeat,
Calling your name.

I wish you knew,
How this distance hurts.
Every moment, every hour,
Just your memories
make me cry.

I wish you could feel,
The yearning of this broken heart.
who is only with you,

Wants to beat again.
काश तुम मेरी चुप्पी समझ पाते,
हर आहट में मेरे सवाल सुन पाते।

काश तुम मेरी आँखें पढ़ पाते,
हर हँसी के पीछे के आँसू देख पाते।

काश तुम दिल की पुकार सुनते,
हर धड़कन में अपना नाम महसूस करते।

काश तुम ये दूरी समझ पाते,
हर लम्हा कैसे तड़पाती है, जान पाते।

काश तुम लौट आओ,
ये दिल फिर से तुम्हारे साथ धड़कना चाहता है।

I wish you could understand my silence,
Hear my questions in every whisper.

I wish you could read my eyes,
See the tears hidden behind every smile.

I wish you could hear my heart’s call,
Feel your name in every heartbeat.

I wish you could understand this distance,
Know how every moment makes me ache.

I wish you would return,
This heart longs to beat with you again.
 
प्रेम (Love)

हां मुझे इश्क़ है...

सुनो...
तुम समझोगे नहीं लेकिन,
फिर भी बता दूं तुम्हे ,
कि हां मुझे इश्क़ है तुमसे,
और खुद से भी क्यूंकि,
मुझमें भी तुम ही तुम रहते हो,
मेरे सीने में धड़कन कि तरह,
मेरे दिल में सांसों कि तरह,
मेरे दामन में खुशबू की तरह,
मेरी बातों में मिठास की तरह,
मेरी जिस्म में रूह की तरह,
मेरे सजदों में इबादत की तरह,
मै जिन बारिशों में भींगा उन बूंदों की तरह,
मुझे छूकर गुजरने वाली उस हवा की तरह,
मेरे आंखो में ख्वाब की तरह,
मेरे होंठों पे मुस्कान की तरह,
मुझे मिलता नहीं ऐसा कुछ भी,
जहां या जिसमें तुम नहीं शामिल,

तो बताओ किया न मैंने एक मुकम्मल इश्क़...!!!
View attachment 302532
कभी गुस्सा, कभी नाराजगी
कभी लड़ाई, कभी नखरे तो
कभी सादगी
मिला हें मुझें आप ही से हर
रंग की राग और रागनी
आप की हर रंग मे सामा जाना
गर ही प्यार हें तो
हाँ मुझें प्यार हैँ

खयालो मे डूबना
यु ही बेवजह झुमना
बिन कहे सब कुछ सुनना
फिर बाते बुन्ना
उनकी तस्बीरो को चूमना
गर यही प्यार हें तो
हाँ मुझें प्यार हैँ

जब वो याद आये तो
सर्मा के ये पलके झुकाना
इन नजरों की चमक को
सब से छुपाना
उन ख़्वाबों को
चुपके से सजाना
गर यही प्यार हैँ तो

हाँ मुझें प्यार हैँ.....
.......


:fest:
 
कभी गुस्सा, कभी नाराजगी
कभी लड़ाई, कभी नखरे तो
कभी सादगी
मिला हें मुझें आप ही से हर
रंग की राग और रागनी
आप की हर रंग मे सामा जाना
गर ही प्यार हें तो

हाँ मुझें प्यार हैँ

खयालो मे डूबना
यु ही बेवजह झुमना
बिन कहे सब कुछ सुनना
फिर बाते बुन्ना
उनकी तस्बीरो को चूमना
गर यही प्यार हें तो
हाँ मुझें प्यार हैँ

जब वो याद आये तो
सर्मा के ये पलके झुकाना
इन नजरों की चमक को
सब से छुपाना
उन ख़्वाबों को
चुपके से सजाना
गर यही प्यार हैँ तो

हाँ मुझें प्यार हैँ.....
.......


:fest:
Bahut khub:clapping:

यही तो प्यार है...

हाँ! तुमको हो गया प्यार है

आंखों में बसी जो तस्वीर है
लगता थोड़ा वो भी बेकरार है।
:nodding:

 
Oh My God

Oh my God, have you turned away?
Have you forgotten the prayers I say?
Have I sinned so much, so deep,
That even my tears are lost when I weep?

They worship stone, and so do I,
Yet my cries fade into the empty sky.
Some are blessed without a plea,
Yet even mercy escapes from me.

They say you watch, they say you know,
Then why let my sorrows grow?
Why do you gift and then betray,
Taking my joy, stealing it away?

Is it wrong if I call you cruel,
When happiness feels so rare, so few?
You gave me all but left me bare,
A life that longs, a soul in despair.

Why show me light, then shroud it in night?
Why raise my hopes, then take their flight?
Still, I kneel, still, I pray,
For I believe—you'll hear one day.

**Written by Subha**


হে আমার ঈশ্বর
শুভ

হে আমার ঈশ্বর, তুমি কি মুখ ফিরিয়ে নিয়েছ?
আমি যে ডাক দিই, সে কি তুমি ভুলে গিয়েছ?
আমি কি এত পাপ করেছি, এত গভীর,
যে আমার অশ্রুও হারিয়ে যায়, কাঁদলেও নিঃশব্দে ঝরে পড়ে?

সবাই পাথরকে পূজা করে, আমিও করি,
তবু কেন আমার আর্তনাদ আকাশে মিলিয়ে যায়?
কেউ কেউ না চাইলেও পায় আশীর্বাদ,
কিন্তু আমার কপালে কেন নেই সে সামান্য অবকাশ?

সবাই বলে, তুমি দেখো, তুমি জানো,
তবে কেন দুঃখ শুধু আমার জীবন ভরেই বয়ে চলে?
কেন তুমি দাও, আবার কষ্ট দিয়ে কেড়ে নাও,
সুখের আলো দেখিয়ে কেন আবার আঁধারে ঢেকে দাও?

আমি কি ভুল করব, যদি তোমায় নিষ্ঠুর বলি?
যখন সুখ মনে হয় এক বিরল, অধরা জ্যোতি?
তুমি সব দিয়েছ, তবু রেখে গেছ এক শূন্যতা,
এক জীবন, যা শুধু অপেক্ষায়, এক আত্মা, যা কাঁদে নীরবে।

কেন আশার আলো দেখিয়ে আবার অন্ধকারে ডুবিয়ে দাও?
কেন আশা দেখিয়ে আবার তা ছিনিয়ে নাও?
তবু আমি নত হই, তবু আমি প্রার্থনা করি,
কারণ আমি বিশ্বাস করি—একদিন তুমি আমায় শুনবে।
 
Last edited:
Friendship


"If You Let Me"



If you let me, I’ll walk beside you,
Not as a shadow, but as the light.
A steady flame, soft yet certain,
Glowing warm through endless night.

If you let me, I’ll hear your silence,
The words unspoken, yet so loud.
No need for voices to explain,
When hearts can whisper through the crowd.

If you let me, I will listen,
To every dream you long to chase.
To every sorrow, every triumph,
Every fear you dare not face.

If you let me, I will stay,
Not just for sunshine, but for rain.
Not just for laughter, but for moments,
When all you feel is quiet pain.

For friendship isn’t asked or borrowed,
Nor is it kept by fleeting ties.
It’s in the hands that hold you steady,
When the rest of the world walks by.

1740470902538.png
 
Top