● अभी मन नहीं मेरा लड़ने का
तुम पीछे से आवाज़ लगाते हो, जाने क्या- क्या बोले जाते हो, नहीं... अभी मन नहीं मेरा लड़ने का 1 निजी पल व्यर्थ करने का। बस तुम्हारी इच्छा पर
नहीं दिया अधिकार किसी को - अपनी खुशियां हरने का, प्रसन्नचित मेरे मन में, अवसाद, क्रोध भरने का, अनावश्यक कलह, विग्रह में- अपनी ऊर्जा धरने का
1 नहीं... अभी मन नहीं मेरा, बेवज़ह बातों में पड़ने का
कर लेंगे हिसाब सभी, गर लगी ज़रूरत हमें कभी, ख़ुद की इच्छाशक्ति पर - गर्व हमें सुन सभी 1 नहीं... अभी मन नहीं मेरा, तुम्हारी इच्छा पूरी करने का ।
हरा पाए जो कोई मुझे,
वो बस मेरा ही मन होगा, क्रोध जगा पाए मुझमें, और कोई, न ये किसी भी क्षण होगा,
नहीं... अभी मन नहीं मेरा, सुकूं मेरा, लुप्त करने का,
तुम पीछे से आवाज़ लगाते हो, जाने क्या- क्या बोले जाते हो, नहीं... अभी मन नहीं मेरा लड़ने का 1 निजी पल व्यर्थ करने का। बस तुम्हारी इच्छा पर
नहीं दिया अधिकार किसी को - अपनी खुशियां हरने का, प्रसन्नचित मेरे मन में, अवसाद, क्रोध भरने का, अनावश्यक कलह, विग्रह में- अपनी ऊर्जा धरने का
1 नहीं... अभी मन नहीं मेरा, बेवज़ह बातों में पड़ने का
कर लेंगे हिसाब सभी, गर लगी ज़रूरत हमें कभी, ख़ुद की इच्छाशक्ति पर - गर्व हमें सुन सभी 1 नहीं... अभी मन नहीं मेरा, तुम्हारी इच्छा पूरी करने का ।
हरा पाए जो कोई मुझे,
वो बस मेरा ही मन होगा, क्रोध जगा पाए मुझमें, और कोई, न ये किसी भी क्षण होगा,
नहीं... अभी मन नहीं मेरा, सुकूं मेरा, लुप्त करने का,