दोनों हाथों में भरकर,
हर ख्वाहिश को उछाल दो
हर गम को लगाकर सीने से,
हर बात को तुम टाल दो
देखो अपनी आंखों से क्या दिखता है?
दूसरों के चश्मे से क्या दिखता है
तुम्हे जो खुद से जुदा करे,
उस समझ को चूल्हे में डाल दो
दोनों हाथों में भरकर,
हर ख्वाहिश को उछाल दो
दर्द है जिस बात का ,
उसे आँसुओं में उबाल दो
मुस्कुरा कर स्वीकारो अपनी गलतीया
भुल जाने दो कि हुई गलतफहमिया
जियो कुछ ऐसे कि
मुश्किलों को भी सवाल दो
इस हैवानियत के दौर में,
कुछ इंसानियत की मिसाल दो
दोनों हाथों में भरकर तुम
हर ख्वाहिश को उछाल दो
किसी के दुख में
पिघल सको तो पिघल जाओ
ये जहर के घूंट
निगल सको तो निगल जाओ
दोनों हाथों में भरकर
हर ख्वाहिश को उछाल दो
मैं ये नहीं कहता मेरी मानो
तुम्हारी मर्जी तुम जानो
तुम अगर हो तो हो कहां,
खुद के होने की कुछ तो मिसाल दो
दोनों हाथों में भरकर,
हर ख्वाहिश को उछाल दो
मैं कोई ज्ञानी नहीं लेकिन
इतना भी अज्ञानी भी नही
दिल में जो आया सो कह दिया
अब जो तुम्हारे दिल में है भड़ास,
उसको भी निकाल दो
दोनों हाथों में भरकर,....
हर ख्वाहिश को उछाल दो।
हर ख्वाहिश को उछाल दो
हर गम को लगाकर सीने से,
हर बात को तुम टाल दो
देखो अपनी आंखों से क्या दिखता है?
दूसरों के चश्मे से क्या दिखता है
तुम्हे जो खुद से जुदा करे,
उस समझ को चूल्हे में डाल दो
दोनों हाथों में भरकर,
हर ख्वाहिश को उछाल दो
दर्द है जिस बात का ,
उसे आँसुओं में उबाल दो
मुस्कुरा कर स्वीकारो अपनी गलतीया
भुल जाने दो कि हुई गलतफहमिया
जियो कुछ ऐसे कि
मुश्किलों को भी सवाल दो
इस हैवानियत के दौर में,
कुछ इंसानियत की मिसाल दो
दोनों हाथों में भरकर तुम
हर ख्वाहिश को उछाल दो
किसी के दुख में
पिघल सको तो पिघल जाओ
ये जहर के घूंट
निगल सको तो निगल जाओ
दोनों हाथों में भरकर
हर ख्वाहिश को उछाल दो
मैं ये नहीं कहता मेरी मानो
तुम्हारी मर्जी तुम जानो
तुम अगर हो तो हो कहां,
खुद के होने की कुछ तो मिसाल दो
दोनों हाथों में भरकर,
हर ख्वाहिश को उछाल दो
मैं कोई ज्ञानी नहीं लेकिन
इतना भी अज्ञानी भी नही
दिल में जो आया सो कह दिया
अब जो तुम्हारे दिल में है भड़ास,
उसको भी निकाल दो
दोनों हाथों में भरकर,....
हर ख्वाहिश को उछाल दो।