EAGLES
Wellknown Ace
जो दोस्त बनकर हमारे साथ रहे
जो हमें एहसास कराये कि
मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूँ ।
जो हमारी गलतियों पर हमे डांटे
पर जब कोई और हमसे कुछ कहे
तो हमारी तारीफ़ में चार बातें भी कहे ।
जो कहने के लिए सिर्फ दोस्त न हो
हमारी कामयाबी में जो हमारी ढाल बने।
जो सिर्फ हमसे अपेक्षाएं न करे
यह कोशिश भी करे हमारे चेहरे पे
एक मुस्कान उसकी वजह से भी तो हो ।
जो हर बात पे हमें ताना न सुनाये
जो प्यार से हमें कही बातें भी तो सिखलाये
जो सफर में हमसे आगे न चले
बल्कि हाथ थाम कर साथ साथ चले।
जो जिंदगी के उतार चढ़ाव में साथ रहे
जो आंसूं बनकर आँखों से न बहे
हर बार जिसके सामने इम्तिहान न देना पड़े
मैं तुम्हें कितना प्यार करता हूँ बताना न पड़े
कभी वो भी कह दे तुम आज सुंदर लग रही हो।
कभी मेरी छोटी छोटी गलतियों को भुला दे
कभी वो भी गुजर जाये मेरी दिल की गलियों से
मेरे चेहरे का नूर बढ़ा दे अपनी प्यार भरी बाते से
कभी चिड़चिड़ी हूं तो अपने हाथ में मेरा हाथ थाम कर कहे क्यों तुम उदास हो
ऐ मेरी जीवन संगिनी तुम्हारे चेहरे की हंसी से महका मेरा गुलज़ार है।
जो हमें एहसास कराये कि
मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूँ ।
जो हमारी गलतियों पर हमे डांटे
पर जब कोई और हमसे कुछ कहे
तो हमारी तारीफ़ में चार बातें भी कहे ।
जो कहने के लिए सिर्फ दोस्त न हो
हमारी कामयाबी में जो हमारी ढाल बने।
जो सिर्फ हमसे अपेक्षाएं न करे
यह कोशिश भी करे हमारे चेहरे पे
एक मुस्कान उसकी वजह से भी तो हो ।
जो हर बात पे हमें ताना न सुनाये
जो प्यार से हमें कही बातें भी तो सिखलाये
जो सफर में हमसे आगे न चले
बल्कि हाथ थाम कर साथ साथ चले।
जो जिंदगी के उतार चढ़ाव में साथ रहे
जो आंसूं बनकर आँखों से न बहे
हर बार जिसके सामने इम्तिहान न देना पड़े
मैं तुम्हें कितना प्यार करता हूँ बताना न पड़े
कभी वो भी कह दे तुम आज सुंदर लग रही हो।
कभी मेरी छोटी छोटी गलतियों को भुला दे
कभी वो भी गुजर जाये मेरी दिल की गलियों से
मेरे चेहरे का नूर बढ़ा दे अपनी प्यार भरी बाते से
कभी चिड़चिड़ी हूं तो अपने हाथ में मेरा हाथ थाम कर कहे क्यों तुम उदास हो
ऐ मेरी जीवन संगिनी तुम्हारे चेहरे की हंसी से महका मेरा गुलज़ार है।