• We kindly request chatzozo forum members to follow forum rules to avoid getting a temporary suspension. Do not use non-English languages in the International Sex Chat Discussion section. This section is mainly created for everyone who uses English as their communication language.

हंसी की दुकान

किसी लड़की की ड्रेस की तारीफ करो तो
वो अगले दिन फिर नई ड्रेस पहनकर आएगी
और किसी लड़के को बोलो कि टीशर्ट अच्छी लग रही है,

तो साला महीने भर वही टीशर्ट पहनकर आएगा

:Cwl:
 
पहले लोग दरवाजा खटखटाते थे
और भाग जाते थे
अब मैसेज सेंड करके डिलीट कर देते हैं

हरकत वही सोच नई
 
कुछ बातें तो सीधे
दिल पर जाकर लगती हैं जैसे कि
आपके द्वारा डायल किया हुआ नंबर

अभी किसी अन्य कॉल पर व्यस्त है
 
कुछ बातें तो सीधे
दिल पर जाकर लगती हैं जैसे कि
आपके द्वारा डायल किया हुआ नंबर

अभी किसी अन्य कॉल पर व्यस्त है
Ghar ke address lijiye phir direct doorbell
 
आज सुबह 11 बजे उठा
पापा – बड़ी जल्दी उठ गए महाराज
मै – हां, सेनापति नाश्ता लाओ
उठा के बाहर फैंक दिए
 
खुश रहना तो कोई
प्रेशर कुकर से सीखे…
नीचे आग लगी हुई हो
फिर भी सीटी बजाता रहता है


:Cwl: :Cwl:
 
महंगे कपड़े पहनने से
कोई इंसान बड़ा नही होता,
इंसान बड़ा तब होता है जब

उसके पुराने कपड़े छोटे हो जाते हैं।
 
बीवियां आती हैं हीर की तरह,
लगती हैं खीर की तरह,
फिर चुभती हैं तीर की तरह,
और आखिर में हालत कर देती हैं

फकीर की तरह.!

:Cwl:
 
जब एक बिजली के तार को
दूसरे बिजली के तार से प्यार हो जाता है
तो उसे Current affairs

कहते हैं.!
 
बीवियां आती हैं हीर की तरह,
लगती हैं खीर की तरह,
फिर चुभती हैं तीर की तरह,
और आखिर में हालत कर देती हैं

फकीर की तरह.!

:Cwl:
:facepalm:
 
महंगे कपड़े पहनने से
कोई इंसान बड़ा नही होता,
इंसान बड़ा तब होता है जब

उसके पुराने कपड़े छोटे हो जाते हैं।
Tab to new faction ban jaati he :tired:
 
खुश रहना तो कोई
प्रेशर कुकर से सीखे…
नीचे आग लगी हुई हो
फिर भी सीटी बजाता रहता है


:Cwl: :Cwl:
Are ye to Khana banane wali ko hi line Marti he jal jal ke :rofl1:
 
Top