• We kindly request chatzozo forum members to follow forum rules to avoid getting a temporary suspension. Do not use non-English languages in the International Sex Chat Discussion section. This section is mainly created for everyone who uses English as their communication language.

हंसी की दुकान

चोरी तो ऐसी पटाऊंगा जो

बुलेट चलाती हो

एक्टिवा चलाने वाली पे तो दुनिया मरती है
.
.
.
ऐसा स्टेटस रखने वाले बॉय्ज़ से

साइकिल वाली भी नहीं पटती???

:Cwl: :Cwl:
 
किस्मत आजमा चुका हूं,
नसीब आजमा रहा हूं,
FACEBOOK पर एक लड़की पटाने के चक्कर में

15 लड़के पटा चुका हूँ

:Cwl::Cwl:
इश्क़ के नशे में बेकाबू ना बनना,

इश्क़ के नशे में बेकाबू ना बनना,

बाबा बन जाना पर

किसी का बाबू ना बनना।
 
नज़र मिले तो उसे "इज़हार" कहते हैं,

रात को नींद ना आए, तो उसे "प्यार" कहते हैं,

और जो इन चक्करों में ना पड़े,

उसी को "समझदार" कहते हैं।
 
"जिन्हें बचपन में उनकी माँ घसीटते हुए,
स्कूल छोड़ के आती थीं...
वो लड़के भी आजकल WhatsApp पर 'Status

'डाल रहे हैं... 'I miss my School Dayzzz...'"

:Cwl:
 
लड़कियों से प्यार न करना क्योंकि...

दिखती हैं हीर की तरह,

लगती हैं खीर की तरह,

दिल में चुभती हैं तीर की तरह,

और छोड़ जाती हैं फ़क़ीर की तरह...!
 
अगर घी सीधी
ऊँगली से न निकले
.
.
तो घी गरम कर लें

हर बात पर ऊँगली करना अच्छी बात नहीं !!
 
भगवान और डॉक्टर को कभी नाराज़ मत करो
क्योंकि जब भगवान नाराज़ होता है
तो डॉक्टर के पास भेज देता है
और जब डॉक्टर नाराज़ होता है

तो भगवान् के पास भेज देता है !!

:Cwl::Cwl:
 
आज कल के हर आशिक की
बस यही कहानी है
मजनू चाहता है लैला को

और लैला किसी और की दीवानी है !!

:Cwl::Cwl:
 
शुक्र हे Whatsapp हिंदी में नहीं है ……
वरना Last Seen
“अंतिम दर्शन कहलाता !!

:Cwl:
 
पत्नी अर्धांगिनी होती है,
इसलिए उसे आधी जानकारी ही दें,
जीवन के आधे कष्ट कम हो जायेंगे !
 
किस्मत आजमा चुका हूं,
नसीब आजमा रहा हूं,
FACEBOOK पर एक लड़की पटाने के चक्कर में

15 लड़के पटा चुका हूँ

:Cwl::Cwl:
Ye experience future me kaam aayegi :smirking:
 
"जिन्हें बचपन में उनकी माँ घसीटते हुए,
स्कूल छोड़ के आती थीं...
वो लड़के भी आजकल WhatsApp पर 'Status

'डाल रहे हैं... 'I miss my School Dayzzz...'"

:Cwl:
Usko ghiste huye chappal ki yaad aaya Hoga
 
मां: तुझे कैसी बीवी चाहिए बेटा.??
मै: तुम्हारे जैसी लाड और प्यार करनेवाली
मां: क्या बात है बेटा पूरी जिंदगी चप्पल खाकर ही काटनी है क्या

:Cwl:
 
किस्मत आजमा चुका हूं,
नसीब आजमा रहा हूं,
FACEBOOK पर एक लड़की पटाने के चक्कर में

15 लड़के पटा चुका हूँ

:Cwl::Cwl:
db9c60f0550682ea2af9134414b102cf.jpg
 
Top