• We kindly request chatzozo forum members to follow forum rules to avoid getting a temporary suspension. Do not use non-English languages in the International Sex Chat Discussion section. This section is mainly created for everyone who uses English as their communication language.

सत्य से प्यार

सब ने पढ़ रक्खा था सच इतना सच बोल कि होंटों का तबस्सुम न बुझे रौशनी ख़त्म न कर आगे अँधेरा होगा ...
 
सत्य आजकल दब रहा है
झुठी – झुठी बातों से,
होठों ने भी सीख लिया है
हँसना झुठी बातों पर।
 
जीवन के इस चौसर पर
हार रहे है सत्यवादी,
झूठो का है बोल – बाला
सब खुद को कहते है अहिंसावादी।
 
सत्य बोलने वाले आजकल
हो रहे हर जगह परेशान,
झुठ बोलने वाले को मिलता
वाह – वाह क्या सम्मान
 
जो कल तक बड़ी – बड़ी बातें कर
लोगों से माँगते थे सहयोग,
आज वहीं कहने लगे है
जेब में अगर पैसा हो तो
पीछे घूमते है दस लोग।
 
कोई उन्हें कैसे समझाएँ
झूट के पाँव नहीं होते है।
सत्य चाहे कितना भी
गहरा क्यों न दफन हो,
एक न एक दिन बाहर निकल आता है।
 
इसलिए कहा जाता है :
सत्य को कितना भी छुपा लो
वह कभी नही छुपता है,
लाख मिटा लो सत्य को

वह कभी नहीं मिटता है
 
सत्य की ताकत से खड़ा रहता है इन्सान,
झूठ की कमजोरियों में डूबता है हर अरमान।
 
सत्य की आवाज़ में गूंजती है हिम्मत,
झूठ की फुसफुसाहट में खो जाती है हर हिम्मत।
 
सत्य के साथ खड़ा होता है सच्चा इन्सान,
झूठ के साथ चलने वाला हमेशा रहता है परेशान।
 
सत्य का मार्ग होता है सीधा और सरल,
झूठ की राह में मिलती है मुश्किल हर पल।
 
सत्य का मार्ग होता है सीधा और सरल,
झूठ की राह में मिलती है मुश्किल हर पल।
Ishme kya confusion hai apko ?
 
प्यार और सत्य का हो जब संगम,
हर दिन लगे जैसे नूतन नया प्रणय-मंगल।
 
सत्य की साक्षी में जब जिएं हर पल,
वर्तमान का हर क्षण हो जैसे निर्मल जल।
 
साक्षी बनकर देखें जब सत्य का रूप,
वर्तमान में मिले हमें जीवन का संपूर्ण स्वरूप।
 
Top