कुछ दास्तानों के क़िस्से इतने पुराने होते हैं
कदमों की आहट में भी छुपे जिनके बेशुमार खजाने होते हैं
एक तरफ झिलमिल चांद का वाक्या
तो
एक तरफ मोहब्बत के फसानों में बेहतरीन तराने होते हैं
नाजुक सा दिल होता है ,
भोला सा मन होता है ,
बेहकी सी राहें होती हैं ,
गुलिस्ता जहां होता है ,
सब , एक ही पन्ने पर तो : मोहब्बत के बयां होता है
खिलखिलाती हंसी होती है ,
जगमगाता मन होता है ,
ठहरा गगन होता है ,
चलती जमी होती है ,
सब , एक ही पन्ने पर तो : मोहब्बत के लिखी होती है
कुछ.... रूखे सुख वादे होते हैं ,
कुछ.... खट्टे मीठे इरादे होते हैं ,
रंगी लहर होती है ,
खुशबुओ भरी डगर होती है ,
सब , एक ही पन्ने पर तो : मोहब्बत के छुपी होती है
मोहब्बत ?
आजमाने से मिलती नहीं है ,
फुसलाने से खिलती नहीं है ,
यह तो वह चांदनी है , जो , पल भर रोशनी में जाने से मिलती नहीं है...
(साबित करके दिखाना होता है किसी को किस कदर चाहते हो एहसासों के समंदर में ले जाकर उन्हें एहसास दिलाना होता है)
हा
कुछ क़िस्से बड़े रूमानी होते हैं ,
आंखों में उम्मीदों के सितारे लिए ,
झिलमिलाते ख्वाबों में किसी को संभाले हुए ,
रूह की सुनसान कश्ती में , बांतो - जज्बातों का समंदर भरे ,
मन की नाव के तले , कुछ , रंगीन लम्हों को उतारे हुए , उड़ान भरते रहते हैं ,
हा
कुछ सुनसान गलियों में
कुछ दास्तानों के किस इतने पुराने होते हैं
कदमों की आहट में भी छुपे जिनके बेशुमार खजाने होते हैं
एक तरफ झिलमिल चांद का वाक्या
तो
एक तरफ़ मोहब्बत के फसानों में कितने ही बेहतरीन तराने होते हैं...
Context : bs likh dia h ....