Vikas21
Wellknown Ace
कि तेरी चाहत में बेकरार रहता था
हां फिर मैं तो तेरे प्यार में रहता था
तेरे जाने के बाद समझ आई ये बात
जिंदगी के किस इंतज़ार में रहता था
कि तेरे जाने के बाद एक कंकर नहीं चाहिए
जिंदगी को गले लगाने अब शंकर भी नहीं चाहिए
अगर एक दिन शंकर मिल भी गये तो जानूंगा क्या
तेरे सिवा कुछ और उनसे मांगूंगा ही क्या
हां फिर मैं तो तेरे प्यार में रहता था
तेरे जाने के बाद समझ आई ये बात
जिंदगी के किस इंतज़ार में रहता था
कि तेरे जाने के बाद एक कंकर नहीं चाहिए
जिंदगी को गले लगाने अब शंकर भी नहीं चाहिए
अगर एक दिन शंकर मिल भी गये तो जानूंगा क्या
तेरे सिवा कुछ और उनसे मांगूंगा ही क्या
Last edited: