जब रुपया नहीं था तब क्या था, कितनी कीमती थी फूटी कौड़ी और आना? जानिए भारतीय रुपये का इतिहास....
भारतीय रूपये का इतिहास बहुत पुराना है। भारत की करेंसी की कई यूनिट रही हैं जिनके बारे में कुछ ही लोगों को पता है। तो आइए आप भी भारतीय रूपये के इतिहास के बारे में जानें...आदमी रुपये-पैसे कमाने के लिए हर दिन जीतोड़ मेहनत करता है. इसके जरिए लेनदेन करते होता है. लेकिन क्या कभी सोचा है कि इसका इतिहास क्या है. बता दें कि भारतीय रुपये (Indian Currency) का इतिहास बहुत पुराना है. भारत की करेंसी की कई यूनिट रही हैं जिनके बारे में शायद आपको भी न पता हो.
गांवों में आपने कभी कौड़ी, दमड़ी, धेला, पाई जैसे शब्द सुना होगा. पुराने जमाने में रुपये की कैटेगरी देखें तो यह फूटी कौड़ी से शुरू होता था. फूटी कौड़ी से कौड़ी और कौड़ी से दमड़ी बनता था. दमड़ी के बाद धेला और धेले से पाई/पैसा बनता था. इसके बाद पैसे का बड़ा रूप आना होता था. आना फिर रुपये में बदल जाता था. आज भी चवन्नी और अठन्नी का नाम सुनते होंगे. इसका मतलब 4 आना और 8 आना से है. वही जब 16 आना हो जाए तो वह एक रुपये में बदल जाता है.
Related conversion:
3 फूटी कौड़ी (Phootie Cowrie) = 1 कौड़ी
10 कौड़ी (Cowrie) = 1 दमड़ी
02 दमड़ी (Damri) = 1.5 पाई
1.5 पाई (Pie) = 1 धेला
2 धेला (Dhela) = 1 पैसा
3 पैसे (Paisa) = 1 टका
2 टका (Taka) = 1 आना
2 आना (Aana) = दोअन्नी
4 आना = चवन्नी
8 आना = अठन्नी
16 आना = 1 रुपया
Last edited: