• We kindly request chatzozo forum members to follow forum rules to avoid getting a temporary suspension. Do not use non-English languages in the International Sex Chat Discussion section. This section is mainly created for everyone who uses English as their communication language.

बोलो न क्या पुछु हम आप से

कुछ ना पूछो
दिल आपके बगैर बेहाल है
और कैसा ये फैलाया तुमने
मायाजाल है।

इजहार-ए-इश्क तो आंखों से बयां करेंगे
जो ऐसे बोला तो कोई मोल ना रहेगा
दिल की धड़कनों को परखने देना
दीवानगी का आलम तो छाया रहेगा।

ख्वाबों में तुम
यादों में तुम
सांसों में तुम
दिल की धड़कन में तुम
मिल के भी ना मिल सके
उस तड़पन में भी तुम
मेरे इरादों में तुम
हर एक वादे में तुम।

मुझमें में भी तुम
मैं तो बस हूं गुमसुम।

मिल के जो बहके
हम खुद को भी कैसे रोक पाएंगे
अपने प्यार की खुशबू से
तुम्हे हर वक्त महकाएंगे।

तुम तो मेरे चमन की
एक आज़ाद चिड़िया हो
चहचहाती रहो हमेशा
यही कामना है
तुम्हे कैद करू भी तो कैसे
ये हम ना कर पाएंगे।

इन्ही उधेड़बुन ने कदमों को रोका है
हमने तो खुद को ही टोका है,
माना ये गलती भी हमारी है

पर तुमसे ना मिलना एक बस लाचारी है।
Ishq he koi Maya jaal nai
Aap k begar to Mera to koi haal nai
Pucho na koi khabare Meri
Bin unke kaise Tutte he sabre Meri
..................

:happy1:
 
कोई हम से पूछे
ये View attachment 240741
सवाल जितना सरल है

उतना ही मुश्किल जवाब

जो खुद सब जान बैठे हो
दीवानगी में हमको अपना
मान बैठे हो ,, बोलो न
क्या पुछु हम आप से

पुछु हाल-इ- दिल का बेक़रार
या पुछु कब करोगे प्यार का
इजहार ,,,,,,,, बोलो न
क्या पुछु हम आप से



पुछु मैं इश्क़ की वादिया
या आप की दिल की अर्जिया
या पुछु जो आप को रोक रखा है वो बँदेसिया
बोलो न
क्या पुछु हम आप से
View attachment 240742

आप की ख्वाबे पुछु

या वादे पुछु
आगे क्या होगा वो
इरादे पुछु ,,,, बोलो न
क्या पुछु हम आप से

दिल की धड़कन पुछु या
मिलने की तड़पन पुछु
जो देखे सपने उसकी
संगम पुछु, बोलो न
क्या पुछु हम आप से

बोलो न
क्या पुछु हम आप से

जब हाल -इ- दिल की बाया आप करोगे
होले होले बेहक हम जायेंगे

खुसबू आप के इश्क़ में होगा
पर महक हम जायेंगे
View attachment 240744
So beautiful and sweet:blessing:
 
Top