• We kindly request chatzozo forum members to follow forum rules to avoid getting a temporary suspension. Do not use non-English languages in the International Sex Chat Discussion section. This section is mainly created for everyone who uses English as their communication language.

प्रेम

तर्क नहीं है मेरे पास
………….. प्रेम का ,
बस!, प्रेम है तुमसे ,
तर्क रहित …. प्रेम ❤️
तर्क पाखंड भी हो सकता है
मगर
प्रेम कभी पाखंड नहीं होता ।
न ही प्रेम कभी अंधा होता है।
अंधा तो हमारा मन होता है
हमारे तर्क होते हैं।
प्रेम में कभी कोई पागल नहीं हुआ
न ही कोई विक्षिप्तता हुआ,,
विक्षिप्तता तो मन हुआ
जो स्वीकार नहीं पाया…
यह कि ,,
प्रेम बाहर नहीं
अंदर है, मन के भीतर है ,
बाहर तो सिर्फ़ तर्क है ।।
FB_IMG_1710046096349.jpg
 
प्रेम सदा से ही सरल था,
करने वाले इसे समझ न सके..
उनकी क्षमता से बाहर था,
इसलिये जटिल कह दिया..
प्रेम तो सरल है इतना,
जितना उसका अस्तित्व..
तभी तो यह जब हो जाये तो,
बस हो जाता है..
असत्य तो यह हो ही नहीं सकता,
व्यर्थ ही दावा होता है सत्य का..
जिस भाव पर जग निर्भर..
वह हो भला कैसे दुभर..?

इसलिये कहते हैं-
जब वह था तब सिर्फ वही था,

और अब भी वही है जब वह नहीं है...
FB_IMG_1711174477733.jpg
 
प्रेम सदा से ही सरल था,
करने वाले इसे समझ न सके..
उनकी क्षमता से बाहर था,
इसलिये जटिल कह दिया..
प्रेम तो सरल है इतना,
जितना उसका अस्तित्व..
तभी तो यह जब हो जाये तो,
बस हो जाता है..
असत्य तो यह हो ही नहीं सकता,
व्यर्थ ही दावा होता है सत्य का..
जिस भाव पर जग निर्भर..
वह हो भला कैसे दुभर..?

इसलिये कहते हैं-
जब वह था तब सिर्फ वही था,

और अब भी वही है जब वह नहीं है...
View attachment 218297
133416ac39b47f04470f8063bdf65803_default.jpg
 
Top