जो कहे सच्चे मन से अपना दोस्त, ऐसा एक दोस्त चाहिए!दोस्तो दोस्ती की है तो दोस्ती को निभाना,
दोस्ती जिन्दा रहती है जमाने में यह जमाने को दिखाना।
हमें तो ना ज़मीन, ना सितारे, ना चांद, ना रात चाहिए।
जो कहे सच्चे मन से अपना दोस्त, ऐसा एक दोस्त चाहिए!दोस्तो दोस्ती की है तो दोस्ती को निभाना,
दोस्ती जिन्दा रहती है जमाने में यह जमाने को दिखाना।
ज़िंदगी के उदास लम्हों मेंदोस्ती का मतलब कभी दिल दुखाना नहीं,
हंसी-मजाक और मस्ती में दिल को भुलाना नहीं।
शर्तें लगाई जाती नहीं दोस्ती के साथदुश्मनी कर मगर उसूल के साथ
मुझ पर इतनी सी मेहरबानी हो
मेरे सामने मत चलो; मैं अनुसरण नहीं कर सकता. बस मेरे साथ चलो और मेरे दोस्त बनो ।यारों के बिना ये जिंदगी क्या है,
जैसे चाय बिना शक्कर की प्याली है।
शर्तें लगाई जाती नहीं दोस्ती के साथ
कीजे मुझे क़ुबूल मेरी हर कमी के साथ।
Thanks