00Wolfie00
Wellknown Ace
खामोशियों में भी मुस्कुराहट देखी है
उसकी सुर्ख आंखों में शरारत देखी है
यूं तो बेखौफ मस्त मौला रहता हूं मै
इस लापरवाही में उसने शराफत देखी है
एक एहसास क्या हुआ उसके छू जाने का
बेपरवाह से दिल में उठती हरारत देखी है
होश खोकर मशरूफ था अपनी कहानियों में
लंबे अरसे बाद कोई करामात देखी है
फिर हो गया शिकार किसिकी निगाह का
पहली बार कीसिकी दूसरी सहादत देखी है
उसकी सुर्ख आंखों में शरारत देखी है
यूं तो बेखौफ मस्त मौला रहता हूं मै
इस लापरवाही में उसने शराफत देखी है
एक एहसास क्या हुआ उसके छू जाने का
बेपरवाह से दिल में उठती हरारत देखी है
होश खोकर मशरूफ था अपनी कहानियों में
लंबे अरसे बाद कोई करामात देखी है
फिर हो गया शिकार किसिकी निगाह का
पहली बार कीसिकी दूसरी सहादत देखी है