• We kindly request chatzozo forum members to follow forum rules to avoid getting a temporary suspension. Do not use non-English languages in the International Sex Chat Discussion section. This section is mainly created for everyone who uses English as their communication language.

दिल की बात: एटीट्यूड का सफर

कामयाब होने के लिए अपनी मेहनत पर विश्वास रखना पड़ता है,
किस्मत तो जुआ में आजमाई जाती है।
 
क्यों बदलूं खुद को दूसरों के लिए,
मैं जैसा हूँ, वैसा ठीक हूँ।
 
हम अपने मिजाज से चलते हैं साहब,
हमपर हुक्म चलाने की गुस्ताखी मत करना।
 
हम अपने मिजाज से चलते हैं साहब,
हमपर हुक्म चलाने की गुस्ताखी मत करना।
Ye ghustakhi ham karle e ki dussahsa kare Kya
Aago se khelna br khubi se aati he:fest:
 
सच में बहुत सुकून मिलता है,
जलने वालों को और जलाने में!

:cool1:
 
नाम और पहचान चाहे छोटी हो
पर अपने दम पर होनी चाहिए!
 
अपना उसूल सीधा है,
प्यार के बदले प्यार मिलेगा,
और औकात से बाहर गए,

तो मार मिलेगा..

:cool1:
 
वो जिगर ही नहीं जिसमे दम न हो,
बेटा अगर तू बदमाश है,
तो हम भी सरीफ नहीं !
:cool1:
 
अपना उसूल सीधा है,
प्यार के बदले प्यार मिलेगा,
और औकात से बाहर गए,

तो मार मिलेगा..

:cool1:
Ye to gudda Wala dhamki he , pata he na maasumog ko daraya nai jaata :shake:
 
जब तक शांत हू शोर कर लो,
क्यू की जब मेरी बारी आयेगी
आवाज़ भी नही निकाल पाओगे।
:cool1:
 
मैं न अन्दर से समंदर हूँ न बाहर आसमान,
बस मुझे उतना समझ जितना नजर आता हूँ मैं !
:cool1:
 
जब तक शांत हू शोर कर लो,
क्यू की जब मेरी बारी आयेगी
आवाज़ भी नही निकाल पाओगे।
:cool1:
Itna sor Karne k baad to gala Jo baith Jayega , so claver phir akeli sor karna
 
Top