जरूरी तो नहीं....
जरूरी तो ये भी नहीं की हम यहां हों
जरूरी तो ये भी नहीं की कुछ कारणों की वजह से वास्तविक दुनिया से दूर हो जाएं
जरूरी तो ये भी नहीं की जिससे आपको प्यार हो वो भी आपको प्यार करे
जरूरी ये भी नहीं की साथ चलने वाले बीच रास्ते छोड़ दे या फिर बीच में ही चला जाए
जरूरी तो बहुत कुछ नहीं..
लेकिन जरूरी है विश्वास का होना।
चाहे वो दोस्ती हो, प्यार हो, पति पत्नी का रिश्ता हो या कोई अन्य रिश्ता हो
जरूरी है रिश्ते को न टूटने देना।
जरूरी है रिश्ते को एक छोटे बच्चे की तरह संभालना और साथ मिल के बडा करना।
मुश्किलें आएंगी, जरूरी भी है ये
जरूरी है साथ मिल के हर मुश्किलों से लड़ना और उससे बाहर निकलना।
जरूरी है उस रिश्ते को जीना जो शायद बहुत जरूरी है आपके लिए।