• We kindly request chatzozo forum members to follow forum rules to avoid getting a temporary suspension. Do not use non-English languages in the International Sex Chat Discussion section. This section is mainly created for everyone who uses English as their communication language.

चाहिए बस

623001c5-95b6-4b6c-a5a2-62074059b1b4.jpegमैं उसे जी भर के देख लू मुझे बस वो एक मुलाकात चाहिए

Ek haseen mulakat chahiye, Mere mehboob ka phir saath chahiye, Wo khush hai kya apni mehfil me, Ya use bhi sookon ke liye mera saath chahiye,. Main tanha hoon tanha hi sahi, Mujhe tanhayi ki har shaam chahiye,. Main jaam se is shaam ka sauda kar loon, Bas yaad rahe us shaam me jo, mehboob ke bhes me phir wo khuda chahiye.
 
एक मुलाकात चाहिये बस
मुझे मेरे बालों पर फिरते हुए
तुम्हारे हाथ चाहिए बस
मेरे गालों को चूमती तुम्हारी मीठी सी तीखी वाली मुस्कान चाहिए बस
झूठा ही सही दोस्ती के नाम वाला
जरा सा प्यार चाहिए बस

हा
किसी रोज गुनगुनाते हुए गहरी रात में सितारों के परे
ओजरिया चांद को तकते हुए
छोटी सी हसीन रात चाहिए बस

हा
छोटा सा एहसास चाहिए बस
कि
तुम हो तो फिकर क्या
किनारे तक पहुंचे या नहीं

कि
तुम हो तो फिकर क्या
फिर सांसों को राहत मिले या नहीं

कि
तुम हो तो फिकर क्या
अंधेर को उजाले की उम्मीद रहे या नहीं

कि
तुम हो तो सब सही लगे
तुम नहीं तो हर जगह कमी लगे


अब ख्यालों में भी तुम कहां पूरी आती हो आजकल
जन्नत से उतर के फिर वही चली जाती हो आजकल

कब तक , कब तक
राहों को राहें दिखाओ तुम्हारे बिना
आखिर कब तक
होंटो पे छुपाता रहूं तुम्हारे मेरे सांसों के एकदम करीब होने के सारे जज्बात

हा
टिमटिमाते तुम्हारी आंखों की पलकों पर
मेरे नाम का छोटा सा ख्याल चाहिए बस
कुछ ज्यादा नहीं चाहिए
छोटी मोटी बहकी बातों के साथ
मीठे से चाय के प्याले के साथ हंसते हुए
बस कुछ दिन - रात चाहिए बस
हा
मेरे सिर पर फिरते हुए तुम्हारे हाथ चाहिए बस
एक छोटी सी प्यारी सी मुलाकात चाहिए...


और आपको क्या चाहिए बताइए बताइए ।।View attachment 232411
एक और इच्छा है, बस किसी को बुरा न लगे...
तो....



उनसे मैं बस एक दिन कम जीना चाहता हूं,
ताकि मुझे कभी उनके बिना जीना ना पड़े।।
 
Top