• We kindly request chatzozo forum members to follow forum rules to avoid getting a temporary suspension. Do not use non-English languages in the International Sex Chat Discussion section. This section is mainly created for everyone who uses English as their communication language.

कड़वा सच

दिल की बात समय रहते बोल दो, अपने प्यार का इज़हार उसके सामने कर दो।
 
दिल की बात समय रहते बोल दो, अपने प्यार का इज़हार उसके सामने कर दो।
Ye jaruri he ,
ap BHI bol gaye na agar nai to jaldi boldena :fingercross:
 
Der na Karna nai to koi aur batadega , aur aap dekhte reh jaoge :giggle:
जो हमारी होगी, वो किसी की हो ही नहीं सकती। बस हमारी होकर ही रहेगी, चाहे मैं उसे बोलूं या न बोलूं, ये मेरा मानना है।:)
 
Confidence sahi he :fingercross:
जो हमारी होगी, वो किसी की हो ही नहीं सकती। बस हमारी होकर ही रहेगी, चाहे मैं उसे बोलूं या न बोलूं, ये मेरा मानना है।:)
Bas log galat ho jate he :Dream1:
 
Confidence sahi he :fingercross:

Bas log galat ho jate he :Dream1:
Hehe Aap bhi yahin aur mein bhi yahin hoon ,aap khud dekhlena ki kaisi hogi wo, tab mujhe kuch bolna nahi padega, apko answer khud miljayega.
Kyun ki humme jada bolna nahi aata bas karna aata hai.
 
रिश्ता चाहे कोई भी हो, पासवर्ड एक ही होता है - "विश्वास"।
 
इस दुनिया में पैसा ही एकमात्र ऐसी वस्तु है,
जो स्वयं पूरी तरह निर्जीव होकर,

समस्त सजीव के जीवन का सूत्रीकरण करता है।
सर झुकाओगे तो पत्थर देवता हो जाएगा
इतना मत चाहो उसे वो बेवफ़ा हो जाएगा
 
इस दुनिया में पैसा ही एकमात्र ऐसी वस्तु है,
जो स्वयं पूरी तरह निर्जीव होकर,

समस्त सजीव के जीवन का सूत्रीकरण करता है।
इस शहर के बादल तिरी ज़ुल्फ़ों की तरह हैं
ये आग लगाते हैं बुझाने नहीं आते
 
अजीब फितरत है लोगों की अपनी गलती पर
वकील बनते हैं दूसरे की गलती पर जज बनते हैं!
भला चांद तारे तोड़कर कौन ला सकता है
वादा ऐसा करो जो निभाया जा सके
 
अकड़ तो सभी में होती है,
लेकिन झुकता वही है जिसको रिश्तों की कद्र होती है!
दर्दो गम से मुझे कोई ऐतराज़ नहीं है
मगर शिद्दत इतनी हो कि मुस्कुराया जा सके
 
अब कोई उम्मीद नजर ही नहीं आती
कि फिर कोई ख्वाब आंखों में सजाया जा सके
 
आधा जीवन गुज़ार देते हैं लोग पढ़ाई करने में और सीखते क्या हैं?
एक दूसरे को नीचा दिखाना
 
ज़्यादातर बच्चों के सपनों को स्वयं माता-पिता ही मार देते हैं।
 
सत्य कभी दावा नहीं करता कि मैं सत्य हूँ,
लेकिन झूठ हमेशा ही यह दावा करता रहता है कि सिर्फ मैं ही सत्य हूँ।
 
जीवन का एक सत्य: 'उम्मीद हमेशा दर्द देती है'।
 
Top