• We kindly request chatzozo forum members to follow forum rules to avoid getting a temporary suspension. Do not use non-English languages in the International Sex Chat Discussion section. This section is mainly created for everyone who uses English as their communication language.
krishti
Reaction score
6,044

Profile posts Latest activity Postings About

  • कोसिस करने वालो की हार नहीं होती
    सच सचसा लग रहा हैँ :fest::fest:
    IMG_20241226_161635.jpgIMG_20241226_160848.jpg
    न तो दुवाओ मे मांगना चाती हूँ
    न पाना चाती हूँ

    मै तो बस तुम्हारा होना चाती हूँ
    "
    शुभ प्रभात "
    FB_IMG_1723656713747.jpg
    Rockzz
    Rockzz
    अज़ीब से सिलसिले हैं तेरे मेरे दरम्यां,
    फ़ासले भी बहुत हैं और मोहब्बत भी बेपनाह ...!!
    krishti
    krishti
    फासले नहीं बस ये दूरिया मीलों से हैँ
    मोहब्बत जिस्मो से नहीं दिलो से हैं

    शुभ प्रभात
    • Love
    Reactions: Rockzz
    Rockzz
    Rockzz
    हुआ़ कुछ यूँ कि इश्क़ में,,,
    हम दोनों की हिस्सेदारी हो गयी,
    तुम्हारी मोहब्बत उतरी मेरी रूह में

    मेरी हर साँस तुम्हारी हो गयी..!!
    प्रेम कहां देखता है, प्रेमियों की परिस्थितियां,
    देखता है तो मात्र दिल
    जो लुटने पर अमादा हो..!!


    बिन दुआ ही मिल गए हो
    अब दुआ क्या करें....
    Aesthetic Dps.jpeg
    ❤अगर कोई एक लफ्ज मे मेरी हर खुशी पूछे.....!!
    तो मै तेरे नाम के सिवा कुछ और ना कहूं.....!!❤️
    FB_IMG_1726802624412.jpg
    Rockzz
    Rockzz
    सही कहा...
    हम कैसे जानेंगे नींद, चैन का खोना
    हमें सुकून जो तुममें मिल गया है...!!


    सजा तो गुनाह के लिए होता है ना
    और इश्क गुनाह है तो....
    तुमसे इश्क बार बार करूंगा
    हर बार करूंगा।
    krishti
    krishti
    गुनहा तो होगया जिसकी सजा ताउम्र रहेगी
    क्या हैँ गुनहा बस वो बन जाएगी पहेलि

    :giggle:
    • Haha
    Reactions: Rockzz
    Rockzz
    Rockzz
    हर पहेली एक न एक दिन सुलझ जाती है
    तुमसे उलझने की ताउम्र सजा मंजूर है हमें।
    खो ना जाऊं मैं कहीं ज़माने में....

    मेरे हाथ में अपना हाथ रहने दे ..!!!
    FB_IMG_1724602561335.jpg
    krishti
    krishti
    जमाने को भूल जाओगे

    एक बार हमें नजरें तो मिलाने दो
    :tso:
    • Like
    Reactions: Rockzz
    Rockzz
    Rockzz
    बिन नजरें मिलाए खुद को भूल बैठा हूं
    नजरें मिली तो सच में ज़माने भुला दूंगा।
    मुस्कुराने के लिए जैसे सनफ्लावरको शुभ की किरण की जरुरत हैँ
    वैसा ही इन होठो को मुस्कुराने के लिए आप की आगमन की जरुरत हैँ,
    "शुभ प्रभात "
    images (3).jpeg
    ये मोह मोह के धागे.......

    शुभ प्रभात
    Rockzz
    Rockzz
    मोह का त्याग..
    कर्तव्य का पालन..
    दोनों एक साथ संभव कैसे है?
    सांसारिक कर्तव्य का पालन करते रहना मतलब मोह का बने रहना है।

    मोह का बने रहना और मोह का त्याग दोनों एक साथ कैसे संभव है?
    Rockzz
    Rockzz
    और देखा जाए तो सामने से लाखो लोग गुजरते हैं, उनमें से कईयों से मिलना भी होता है, उनके जाने का कोई गम भी नहीं होता।
    पर कोई एक होता है जिसके होने या न होने का बहुत फर्क पड़ता है।
    सांसारिक बंधन में रहते हुए मोह का त्याग मेरे लिए तो संभव नहीं है।
    ᴠɪʜᴀᴀɴ ꜱʜᴀʀᴍᴀ
    सवारलु मैं सवारलु,,,,,,:makeup::makeup:

    krishti
    krishti
    खिलजाए वो कीसी की बगोमे
    मिलरहा हैँ उसे चैन उसी की रहो मे
    ना अब फैलाेंगे बाहे उसकी ओर

    और ना भर रखेंगे इन बाहो मे
    :map: :cool::cool:
    • Sad
    Reactions: Rockzz
    Rockzz
    Rockzz
    काश कि वो भी तुम जैसा होता
    बढ़ जाता उन राहों को छोड़
    पर शिद्दत से जिसे प्यार हो जाए

    सूझता ही नहीं उसे कोई और।

    तो सुनो अब

    इससे पहले कि बिखर जाए वो
    खुद को संवार लो उसके प्यार में
    संवार लो उसे भी अपने संग संग

    नहीं तो भटकना होगा उसे बेकार में।
    गलती मेरी नहीं तुम्हारी आंखों की है
    जिन्हें देखकर मदहोश हों गया हूँ
    नज़रें तुम्हारी गुनाह करती हैं
    फिर भी जुर्म हमारा ही होता है

    अब तुम ही बताओ कि
    हम करे भी तो क्या करे
    ना तो जी रहे ना ही मर रहे

    इश्क़ में दर बदर भटक रहे ...
    images.jpeg
    krishti
    krishti
    पाक है ये नजर, समझाऊ
    आप को मै कैसे मगर
    रोक लिया था आप को इसीने
    जब आप भटक रहे थे दर बदर


    देख के इन निगाओ को आप
    खुदका दीदार कर आओगे
    तरसते हुए देख के आप

    खुदका दर्द भूल जाओगे
    Rockzz
    Rockzz
    खबर है हमें इस बात की
    तभी तो इन नयनों से जुड़
    फिर दिल से जुड़ गए,
    अक्स देखना है खुद का
    इन प्यारी आंखों में

    दर्द से निजात पाना है।
    कहाँ पूरी होती है दिल की हसरतें,
    तुम हो, बारिश हो और चाय भी..!!
    ❤️ ❤️
    images (1).jpeg
    सुप्रभात
    Rockzz
    Rockzz
    ये तो क्रूरतापूर्ण कृत हुआ। हम सुबह की चाय कितने प्यार से लाते हैं, और आप हम्पी पानी डालेंगे वो भी बर्फ वाला।:shiver:
    • Haha
    Reactions: Jasper
    Jasper
    Jasper
    इतना ठंडा नहीं है। यह गर्म जलवायु के लिए बर्फ के पानी जैसा है। मैं शांतिवादी हूँ मेरे दोस्त
    • Haha
    Reactions: Rockzz
    Rockzz
    Rockzz
    फिर तो चाय पीने के बाद चलेगा।
    नहाना भी हो जाएगा ठंडे पानी से।
    परन्तु, हम गाना नहीं गाएंगे पानी चाहे जितना ठंडा डाल लो :rofl1:
    • Haha
    Reactions: Jasper
    "सुबह की चाय-सी हो तुम
    कहानी तुम बिन मेरी नही बनती" ❤️❤️
    FB_IMG_1720058589755.jpg

    सुप्रभात
    बेताब है ये चाय उनकी होठो को छु के फिर से उन्हीं का होने का लिए,
    ....................................
    VGM
    Tea-Good-Morning-Images.jpg
    Rockzz
    Rockzz
    कला, कलाकार के पास जरूर होती है
    निखरता है तब जब कोई खास मिलता है।

    प्रेरणा बोलते हैं उसको...।
    krishti
    krishti
    Wo to har pal ko khas banata he
    Phir Usko khwab se sajata he
    Kabi premika kabhi dost to
    Kabhi dusman Jo BHI mile
    Gale lagata he :Dream1:
    • Haha
    Reactions: Rockzz
    Rockzz
    Rockzz
    हर पल को खास बनाना भी एक कला है
    ख्वाबों से सजाने में ही उसका भला है
    सबको प्यार देना उसकी आदत में शुमार होता है
    पर हां, प्रेमिका के लिए जगह सबसे खास होता है।
  • Loading…
  • Loading…
  • Loading…
Top