Great
Niceकभी अपनी हंसी पर आता है गुस्सा।कभी सारे जहां की हंसाने का दिल करता है।।कभी छुपा लेते है गम की दिल के किसी कोने में।कभी किसी को सब कुछ सुनाने का दिल करता है।।कभी रोते नही लाख दुःख आने पर भी।और कभी यूँ ही आंसू बहाने को दिल करता है।कभी अच्छा सा लगता है आज़ाद घूमना,लेकिनकभी किसी की बाहीं में सिमट जाने को दिल करता है।।कभी कभी सोचते है नया हो कुछ जिंदगी में।और कभी बस ऐसे ही जिये जाने को दिल करता है।।
Greatकभी लगता है इस जिन्दगी में खुशियां बेशुमार है,तो कभी लगने लगता है जिन्दगी ही बेकार है।
कभी लगता है लोगो में बहुत प्यार है,तो कभी लगता है रिश्तों में सिर्फ दरार है ।
कभी लगता है हम भी जिन्दगी जीने के लिए बेकरार है ,तो कभी कभी लगता है सिर्फ हमे मौत का इंतजार है ।
कभी लगता है हमको भी उनसे प्यार है,तो कभी लगता है सिर्फ प्यार का बुखार है।
कभी लगता है शायद उनको भी हमसे इजहार है,फिर लगता है हम दोनों में तो सिर्फ तकरार है ।
कभी लगता है सब अपने ही यार है,फिर लगता है इनमें भी छिपे गद्दार है ।कभी लगता है कितना प्यारा संसार है ,तो कभी लगता है ये संसार बस संसार है ।
Gajjab broतू जिंदगी को जीउसे समझने की कोशिश न कर
सुंदर सपनो के ताने बाने बुन उसमे उलझन की कोशिश न कर
चलते वक्त के साथ तु भी चल उसमें सिमटने की कोशिश न कर
अपने हाथो को फैला, खुल कर साँस ले..अंदर ही अंदर घुटने की कोशिश न कर
मन में चल रहे युद्ध को विराम दे..खामख्वाह खुद से लड़ने की कोशिश न कर
कुछ बाते भगवान पर छोड़ दे सब कुछ खुद सुलझाने की कोशिश न कर
जो मिल गया उसी में खुश रह जो सूकून छीन ले वो पाने कोशिश न कर
रास्ते की सुंदरता का लुफ्त उठा मंजिल पर जल्दी पहुचने की कोशिश न कर।