• We kindly request chatzozo forum members to follow forum rules to avoid getting a temporary suspension. Do not use non-English languages in the International Sex Chat Discussion section. This section is mainly created for everyone who uses English as their communication language.

zindgi

कभी अपनी हंसी पर आता है गुस्सा।कभी सारे जहां की हंसाने का दिल करता है।।कभी छुपा लेते है गम की दिल के किसी कोने में।कभी किसी को सब कुछ सुनाने का दिल करता है।।कभी रोते नही लाख दुःख आने पर भी।और कभी यूँ ही आंसू बहाने को दिल करता है।कभी अच्छा सा लगता है आज़ाद घूमना,लेकिनकभी किसी की बाहीं में सिमट जाने को दिल करता है।।कभी कभी सोचते है नया हो कुछ जिंदगी में।और कभी बस ऐसे ही जिये जाने को दिल करता है।।
 
कभी लगता है इस जिन्दगी में खुशियां बेशुमार है,तो कभी लगने लगता है जिन्दगी ही बेकार है।

कभी लगता है लोगो में बहुत प्यार है,तो कभी लगता है रिश्तों में सिर्फ दरार है ।

कभी लगता है हम भी जिन्दगी जीने के लिए बेकरार है ,तो कभी कभी लगता है सिर्फ हमे मौत का इंतजार है ।

कभी लगता है हमको भी उनसे प्यार है,तो कभी लगता है सिर्फ प्यार का बुखार है।

कभी लगता है शायद उनको भी हमसे इजहार है,फिर लगता है हम दोनों में तो सिर्फ तकरार है ।

कभी लगता है सब अपने ही यार है,फिर लगता है इनमें भी छिपे गद्दार है ।कभी लगता है कितना प्यारा संसार है ,तो कभी लगता है ये संसार बस संसार है ।
 
तू जिंदगी को जीउसे समझने की कोशिश न कर

सुंदर सपनो के ताने बाने बुन उसमे उलझन की कोशिश न कर

चलते वक्त के साथ तु भी चल उसमें सिमटने की कोशिश न कर

अपने हाथो को फैला, खुल कर साँस ले..अंदर ही अंदर घुटने की कोशिश न कर

मन में चल रहे युद्ध को विराम दे..खामख्वाह खुद से लड़ने की कोशिश न कर

कुछ बाते भगवान पर छोड़ दे सब कुछ खुद सुलझाने की कोशिश न कर

जो मिल गया उसी में खुश रह जो सूकून छीन ले वो पाने कोशिश न कर

रास्ते की सुंदरता का लुफ्त उठा मंजिल पर जल्दी पहुचने की कोशिश न कर।
 
तू जिंदगी को जीउसे समझने की कोशिश न कर

सुंदर सपनो के ताने बाने बुन उसमे उलझन की कोशिश न कर

चलते वक्त के साथ तु भी चल उसमें सिमटने की कोशिश न कर

अपने हाथो को फैला, खुल कर साँस ले..अंदर ही अंदर घुटने की कोशिश न कर

मन में चल रहे युद्ध को विराम दे..खामख्वाह खुद से लड़ने की कोशिश न कर

कुछ बाते भगवान पर छोड़ दे सब कुछ खुद सुलझाने की कोशिश न कर

जो मिल गया उसी में खुश रह जो सूकून छीन ले वो पाने कोशिश न कर


रास्ते की सुंदरता का लुफ्त उठा मंजिल पर जल्दी पहुचने की कोशिश न कर।
:hearteyes:
 
कभी अपनी हंसी पर आता है गुस्सा।कभी सारे जहां की हंसाने का दिल करता है।।कभी छुपा लेते है गम की दिल के किसी कोने में।कभी किसी को सब कुछ सुनाने का दिल करता है।।कभी रोते नही लाख दुःख आने पर भी।और कभी यूँ ही आंसू बहाने को दिल करता है।कभी अच्छा सा लगता है आज़ाद घूमना,लेकिनकभी किसी की बाहीं में सिमट जाने को दिल करता है।।कभी कभी सोचते है नया हो कुछ जिंदगी में।और कभी बस ऐसे ही जिये जाने को दिल करता है।।
Nice
 
कभी लगता है इस जिन्दगी में खुशियां बेशुमार है,तो कभी लगने लगता है जिन्दगी ही बेकार है।

कभी लगता है लोगो में बहुत प्यार है,तो कभी लगता है रिश्तों में सिर्फ दरार है ।

कभी लगता है हम भी जिन्दगी जीने के लिए बेकरार है ,तो कभी कभी लगता है सिर्फ हमे मौत का इंतजार है ।

कभी लगता है हमको भी उनसे प्यार है,तो कभी लगता है सिर्फ प्यार का बुखार है।

कभी लगता है शायद उनको भी हमसे इजहार है,फिर लगता है हम दोनों में तो सिर्फ तकरार है ।

कभी लगता है सब अपने ही यार है,फिर लगता है इनमें भी छिपे गद्दार है ।कभी लगता है कितना प्यारा संसार है ,तो कभी लगता है ये संसार बस संसार है ।
Great
 
तू जिंदगी को जीउसे समझने की कोशिश न कर

सुंदर सपनो के ताने बाने बुन उसमे उलझन की कोशिश न कर

चलते वक्त के साथ तु भी चल उसमें सिमटने की कोशिश न कर

अपने हाथो को फैला, खुल कर साँस ले..अंदर ही अंदर घुटने की कोशिश न कर

मन में चल रहे युद्ध को विराम दे..खामख्वाह खुद से लड़ने की कोशिश न कर

कुछ बाते भगवान पर छोड़ दे सब कुछ खुद सुलझाने की कोशिश न कर

जो मिल गया उसी में खुश रह जो सूकून छीन ले वो पाने कोशिश न कर


रास्ते की सुंदरता का लुफ्त उठा मंजिल पर जल्दी पहुचने की कोशिश न कर।
Gajjab bro
 
लोग क्या कहेंगे इस बात पर हमकुछ यूँ उलझते जा रहे हैं।

दिल कुछ और करना चाहता है, हम कुछ और ही करते जा रहे हैं।

सोचते हैं वक़्त बहुत है हमारे पास, इतनी भी क्या जल्दी पड़ी है।

अभी औरों के हिसाब से चल लें, ख़ुद के लिए तो सारी उम्र पड़ी है।

दिल और दिमाग़ की इसी कश्मकश में, ज़िन्दगी के पन्ने बड़ी रफ़्तार से पलटटे जा रहे है।

उतना तो हम जीए ही नहीं अभी तकजितना हम हर रोज़ बेवजह मरते जा रहे हैं।
 
Top