• We kindly request chatzozo forum members to follow forum rules to avoid getting a temporary suspension. Do not use non-English languages in the International Sex Chat Discussion section. This section is mainly created for everyone who uses English as their communication language.

Waqt ki adhiya

मेरे रूह को ये किसने दस्तक दी है के
मुझे लगने लगा वो मेरे हमदर्द बन गये हैं
तेरे इंतजार में मानो जैसे सादिया बीत गई

अब दिल धडकाने ये किसकी सदा आ रही है ❣️
 
मेरे रूह को ये किसने दस्तक दी है के
मुझे लगने लगा वो मेरे हमदर्द बन गये हैं
तेरे इंतजार में मानो जैसे सादिया बीत गई

अब दिल धडकाने ये किसकी सदा आ रही है ❣️

तू जीने के सलीके तैयार करेगा,
तू रिश्तों में मिल जाएगा
तू धर्म का विभाजन करेगा
और मजहब बन जायेगा
पर तुझे ये नहीं पता,
तू कहाँ तक जाएगा,
ये जात पात के आभास को
और ज्यादा जगाएगा,
तेरा समय तुझ पर हावी होकर
ना जाने तुझसे क्या क्या करवाएगा,
 
ख़ुदा तौफ़ीक़ देता है जिन्हें वो ये समझते हैं
कि ख़ुद अपने ही हाथों से बना करती हैं तक़दीरें
ये वक़्त ये सफर यूँ ही कट जाएगा,
तू कुछ देर ठहरेगा इस दुनिया में
फ़िर उम्र की धुंध बन उड़ जाएगा,
 
तू जीने के सलीके तैयार करेगा,
तू रिश्तों में मिल जाएगा
तू धर्म का विभाजन करेगा
और मजहब बन जायेगा
पर तुझे ये नहीं पता,
तू कहाँ तक जाएगा,
ये जात पात के आभास को
और ज्यादा जगाएगा,
तेरा समय तुझ पर हावी होकर
ना जाने तुझसे क्या क्या करवाएगा,
निगाहों में मजे थी,
गिरे और गिर कर संभलते रहे,
हवाओं ने खूब कोशिश की,

मगर चिराग आंधियों में जलते रहे
 
निगाहों में मजे थी,
गिरे और गिर कर संभलते रहे,
हवाओं ने खूब कोशिश की,

मगर चिराग आंधियों में जलते रहे
हर बार गिरा मैं गिर कर संभल गया
मुश्किल की हर घड़ी से बचकर निकल गया।।
 
Esiliye na kisi bhi chiz ko jade jaldi dil se dekhna thik nhi hai kabhi kabhi dimag se bhi socha ki jiye meri tarah :rofl1:
Dil ka rishta Dil seh aur dimag ki rishta dimag se yaad ki jati hai. Kash aap jaise har insaan mojbut ban pata
:Cwl:
 
Top