कुछ बांते अनकही रह गई
कुछ सांसे तुम्हारे नाम की दिल के
दिल में छुपी रह गई
आशियाने जो सजाएं थे कुछ
पलको के दरीचो में
तुम मिली नही जो मुझे तो
वो बांते भी दबी रह गई
मुसलसल
यादों से कब तक गुजारा करू
इन दिल के रुवो में तुम्हे और कैसे सम्हाला करू
इस समंदर को किनारा तुम दिखाओगी या नहीं
मेरे सपनो में दोबारा तुम आयोगे या नहीं
तुम मेरी ही हो
मुझे फिर से ये बताओगी या नहीं
हा
सपने सुहाने रोज देखता हू
सितारों में चेहरा किसी का रोज खोजता हूं
हसता भी हूं मन में नाम छुपा के किसी का
तुम समझती हो न मैं किसके बारे में
बोलता हु
हा सपने सुहाने रोज देखता हूं
ऐसा खादिम (प्यार का खादिम )नहीं हुं मैं
जो तुम्हारे न होने पर
किसी और से इश्क दोबारा करू
हा
भले ही कुछ बांते अनकही रह गई
लेकिन तुम मेरी सांसों में छुपी रह गई।।
कुछ सांसे तुम्हारे नाम की दिल के
दिल में छुपी रह गई
आशियाने जो सजाएं थे कुछ
पलको के दरीचो में
तुम मिली नही जो मुझे तो
वो बांते भी दबी रह गई
मुसलसल
यादों से कब तक गुजारा करू
इन दिल के रुवो में तुम्हे और कैसे सम्हाला करू
इस समंदर को किनारा तुम दिखाओगी या नहीं
मेरे सपनो में दोबारा तुम आयोगे या नहीं
तुम मेरी ही हो
मुझे फिर से ये बताओगी या नहीं
हा
सपने सुहाने रोज देखता हू
सितारों में चेहरा किसी का रोज खोजता हूं
हसता भी हूं मन में नाम छुपा के किसी का
तुम समझती हो न मैं किसके बारे में
बोलता हु
हा सपने सुहाने रोज देखता हूं
ऐसा खादिम (प्यार का खादिम )नहीं हुं मैं
जो तुम्हारे न होने पर
किसी और से इश्क दोबारा करू
हा
भले ही कुछ बांते अनकही रह गई
लेकिन तुम मेरी सांसों में छुपी रह गई।।
Last edited: