सुनी पड़ी है आँगन घर की
बर्तन भी ना शोर मचाये
कब आओगे ये तो बता दो
तेरे बिना अब जिया ना जाये....
जब जब तेरी याद आये
इन आँखों ने पलक ना झुकाये
गिरते रहे बस आँसू टप टप
ओठों से ना इकरार जताये
कब आओगे ये तो बता दो
तेरे बिना अब जिया ना जाये...
तेरे आने की खबर जो सुनकर
दिल की धड़कन रुक रुक जाये
कब आओगे ये तो बता दो
तेरे बिना अब जिया ना जाये....
दरवाजे पर टिकी ये नैना
और कही अब ध्यान ना जाये
कब आओगे ये तो बता दो
तेरे बिना अब जिया ना जाये
बर्तन भी ना शोर मचाये
कब आओगे ये तो बता दो
तेरे बिना अब जिया ना जाये....
जब जब तेरी याद आये
इन आँखों ने पलक ना झुकाये
गिरते रहे बस आँसू टप टप
ओठों से ना इकरार जताये
कब आओगे ये तो बता दो
तेरे बिना अब जिया ना जाये...
तेरे आने की खबर जो सुनकर
दिल की धड़कन रुक रुक जाये
कब आओगे ये तो बता दो
तेरे बिना अब जिया ना जाये....
दरवाजे पर टिकी ये नैना
और कही अब ध्यान ना जाये
कब आओगे ये तो बता दो
तेरे बिना अब जिया ना जाये