• We kindly request chatzozo forum members to follow forum rules to avoid getting a temporary suspension. Do not use non-English languages in the International Sex Chat Discussion section. This section is mainly created for everyone who uses English as their communication language.

Tere bin ob jiya nahe jaye

criss cross

Master of Misfortune
Senior's
Chat Pro User
सुनी पड़ी है आँगन घर की
बर्तन भी ना शोर मचाये
कब आओगे ये तो बता दो
तेरे बिना अब जिया ना जाये....

जब जब तेरी याद आये
इन आँखों ने पलक ना झुकाये
गिरते रहे बस आँसू टप टप
ओठों से ना इकरार जताये
कब आओगे ये तो बता दो
तेरे बिना अब जिया ना जाये...

तेरे आने की खबर जो सुनकर
दिल की धड़कन रुक रुक जाये
कब आओगे ये तो बता दो
तेरे बिना अब जिया ना जाये....

दरवाजे पर टिकी ये नैना
और कही अब ध्यान ना जाये
कब आओगे ये तो बता दो
तेरे बिना अब जिया ना जाये
IMG_20240225_074143.jpg
 
सुनी पड़ी है आँगन घर की
बर्तन भी ना शोर मचाये
कब आओगे ये तो बता दो
तेरे बिना अब जिया ना जाये....

जब जब तेरी याद आये
इन आँखों ने पलक ना झुकाये
गिरते रहे बस आँसू टप टप
ओठों से ना इकरार जताये
कब आओगे ये तो बता दो
तेरे बिना अब जिया ना जाये...

तेरे आने की खबर जो सुनकर
दिल की धड़कन रुक रुक जाये
कब आओगे ये तो बता दो
तेरे बिना अब जिया ना जाये....

दरवाजे पर टिकी ये नैना
और कही अब ध्यान ना जाये
कब आओगे ये तो बता दो
तेरे बिना अब जिया ना जाये
View attachment 208392
Wah..
 
इस आँगन से धुआँ उठता था कभी

जो चाँदनी में देर तक दिखाई देता था

खेलते बच्चों की हँसी सुनाई देती थी

जो दूर तक पीछा करती थी

एक स्त्री के चलने-फिरने पर उसके कपड़ों से

उठती आवाज संगीत की तरह उभरती और मंद होती थी
 
इस आँगन से धुआँ उठता था कभी

जो चाँदनी में देर तक दिखाई देता था

खेलते बच्चों की हँसी सुनाई देती थी

जो दूर तक पीछा करती थी

एक स्त्री के चलने-फिरने पर उसके कपड़ों से

उठती आवाज संगीत की तरह उभरती और मंद होती थी
Are wah
 
Top