• We kindly request chatzozo forum members to follow forum rules to avoid getting a temporary suspension. Do not use non-English languages in the International Sex Chat Discussion section. This section is mainly created for everyone who uses English as their communication language.

saza do

किसकी तलवार पर सर रखूं ये बता दो मुझे,
इश्क करना खता है, तो सजा दो मुझे-
Mujhrim karar kadiya gaya tha sab milke
Aajadi ki duhai maag rahi thi aur
Kaid kar k rakha tha usne apni dill pe
 
किसकी तलवार पर सर रखूं ये बता दो मुझे,
इश्क करना खता है, तो सजा दो मुझे-
इश्क करना अब खता हो गया है
तलवार भी लटकी है और सिर भी झुका है।
 
जो ये परिस्थिति होती अगर
तो ना इश्क करना खता होता
ना कोई बेवफा होता और

तलवार की जगह फूलों का हर होता..
Khamosi ki sor kaas samajh paata
Talwar ki dhar bhi kaam na aata
Taa umraki jiske saath rehne ki sochi thi
Najaane kaise usi se hogaya ham juda :nerdy:
 
Khamosi ki sor kaas samajh paata
Talwar ki dhar bhi kaam na aata
Taa umraki jiske saath rehne ki sochi thi
Najaane kaise usi se hogaya ham juda :nerdy:
खामोशी के शोर को समझना कहां आसान होता है
ये तो वो लम्हा है जो अथाह प्रेम के बाद आता है
और इस खामोशी की नौबत को आने भी क्यों दिया
क्या इतना भी अधिकार नहीं रखा की जिद्द कर लेते।
 
जहाँ है इश्क, वहाँ डर का नाम भी नहीं,
इश्क शब्दों से परे, डर बस एक शब्द ही सही।
इश्क तो अथाह प्रेम का सूचक है
डर होना भी तो लाजिमी ही है,
बीच में गलतफहमी ना आए डर इसका है

मतलब ये नहीं की इश्क में कोई कमी है।
 
इश्क तो अथाह प्रेम का सूचक है
डर होना भी तो लाजिमी ही है,
बीच में गलतफहमी ना आए डर इसका है

मतलब ये नहीं की इश्क में कोई कमी है।
इश्क शब्दों से परे, जहाँ शब्द हैं वहाँ डर की धूम,
गलतफहमियां और डर ज्ञान की देन, असली प्रेम है मौन, बस साक्षी की अचूम।
 
इश्क शब्दों से परे, जहाँ शब्द हैं वहाँ डर की धूम,
गलतफहमियां और डर ज्ञान की देन, असली प्रेम है मौन, बस साक्षी की अचूम।
इश्क है तो बातें भी होंगी
बातों से परे मुलाकातें भी होंगी
माना की गलतफहमियां और डर ज्ञान की देन है
पर क्या प्रेम में सिर्फ मौन रहना ही सबकुछ है ?

भाव की अभिव्यक्ति भी ना करें क्या आपस में??
 
Last edited:
Top