• We kindly request chatzozo forum members to follow forum rules to avoid getting a temporary suspension. Do not use non-English languages in the International Sex Chat Discussion section. This section is mainly created for everyone who uses English as their communication language.

Mehfil-e-shayar

पहली मुलाक़ात थी और हम दोनों बेबस ।

वो ज़ुल्फें सँभालते रहे और हम खुद को ।।
 
जीतें हैं तो कोई पूछता नहीं फराज़
मरते है तो दुनिया कंधो पे उठाती है।
 
Tanhayee, Tanhayee
Dil Ke Raaste Mein Kaisi Thokar Maine Khaayi
Toote Khawaab Saare, Ek Maayusi Hai Chhaayi
Har Khushi So Gayi, Zindagi Kho Gayi
Tumko Jo Pyaar Kiya Maine To Sazaa Main Paayi
Tanhayee, Tanhayee,
Milo Hai Phaili Hui Tanhayee
Tanhayee, Tanhayee,
Milo Hai Phaili Hui Tanhayee
 
कहीं दूर जब दिन ढल जाए
साँझ की दुल्हन बदन चुराए
चुपके से आए
मेरे ख़यालों के आँगन में
कोई सपनों के दीप जलाए, दीप जलाए
कहीं दूर जब दिन ढल जाए
साँझ की दुल्हन बदन चुराए
चुपके से आए
कभी यूँहीं, जब हुईं, बोझल साँसें
भर आई बैठे बैठे, जब यूँ ही आँखें
 
क्या बतायें हमारी निगाह में क्या हो तुम,
खुदा का डर है वरना कह दूँ ......, खुदा_हो_तुम..❤️
 
आँखें बंद करके सोचा "तुझे भूल के आगे बढ़ जाऊँ"...
झट से जुबाँ बोल ऊठी "ये तो मुनासिब नहीं"...!!!
 
इश्क-इश्क की बारिश में
मैं-तू दोनों भीगे थे |
मुझमें तो नमी अब भी है
ना जाने तुम क्यों सूख गये ...
 
वो एक रात जला……. तो उसे चिराग कह दिया !!!
.
हम बरसो से जल रहे है ! कोई तो खिताब दो .!!!
 
Top