मैं मुसाफ़िर हूं चला जाऊंगा,
अगर देर तक रूका तो सम्भल न पाऊंगा,
तुम्हारे लिए अपना इरादा तो बदल दूं,
मगर तुम्हारे ख्यालों से निकल न पाऊंगा,
मैं मुसाफ़िर हूं चला जाऊंगा।
अभी सम्भल कर चल रहें हैं मेरे कदम,
तुमसे कदम मिलाया तो लड़खड़ा कर गिर जाऊंगा,
मैं मुसाफ़िर हूं चला जाऊंगा।
इससे पहले कि जमाना रोकें,
तुम्हारे नाम से लोग मुझे कोसे,
मैं तुम्हें तुम्हारे हाल पर छोड़ जाऊंगा,
मैं मुसाफ़िर हूं चला जाऊंगा।
अगर देर तक रूका तो सम्भल न पाऊंगा,
तुम्हारे लिए अपना इरादा तो बदल दूं,
मगर तुम्हारे ख्यालों से निकल न पाऊंगा,
मैं मुसाफ़िर हूं चला जाऊंगा।
अभी सम्भल कर चल रहें हैं मेरे कदम,
तुमसे कदम मिलाया तो लड़खड़ा कर गिर जाऊंगा,
मैं मुसाफ़िर हूं चला जाऊंगा।
इससे पहले कि जमाना रोकें,
तुम्हारे नाम से लोग मुझे कोसे,
मैं तुम्हें तुम्हारे हाल पर छोड़ जाऊंगा,
मैं मुसाफ़िर हूं चला जाऊंगा।