कभी कभी कुछ बड़ा गहरा सा ,
लिखने का मन करता है....
कुछ ऐसे शब्द जो बता सकें .,
कि मन कितना ऊब चुका है ज़िंदगी के खेलों से,
लोगो के मेलों से.,
खुद के ही बदलते भावो से.,
कुछ ऐसे शब्द जो बता सकें,
कितनी बेसब्री मची है सबसे अजनबी हो जाने की..!!
कुछ ऐसे शब्द जो समझा सकें अंतर्द्वंद,
कुछ ऐसे शब्द जो बोल जाये वो सब जो भीतर चल रहा है..!!
कुछ ऐसे शब्द जो बचा ले .,
मुझे जीवन भर की उल्झनों से..!!
कुछ ऐसे शब्द जो कहे कि.,
किसी की ज़रुरत नही है अभी..!!
कुछ ऐसे शब्द जो जस्टिफाई करें,
ऊपर लिखी सारी बातों को मेरी पर्सनालिटी को,
मेरी अच्छाई, मेरी बुराई
और हां मेरी ग़लतियों को भी....!!
लिखने का मन करता है....
कुछ ऐसे शब्द जो बता सकें .,
कि मन कितना ऊब चुका है ज़िंदगी के खेलों से,
लोगो के मेलों से.,
खुद के ही बदलते भावो से.,
कुछ ऐसे शब्द जो बता सकें,
कितनी बेसब्री मची है सबसे अजनबी हो जाने की..!!
कुछ ऐसे शब्द जो समझा सकें अंतर्द्वंद,
कुछ ऐसे शब्द जो बोल जाये वो सब जो भीतर चल रहा है..!!
कुछ ऐसे शब्द जो बचा ले .,
मुझे जीवन भर की उल्झनों से..!!
कुछ ऐसे शब्द जो कहे कि.,
किसी की ज़रुरत नही है अभी..!!
कुछ ऐसे शब्द जो जस्टिफाई करें,
ऊपर लिखी सारी बातों को मेरी पर्सनालिटी को,
मेरी अच्छाई, मेरी बुराई
और हां मेरी ग़लतियों को भी....!!