लोगों ने कहा धोखेबाज है वो, हमें लोग गलत लगे
वो सही लगी बाकी सब सितम गलत लगे
सातों जन्म के वादे थे उसके, हमने भी सच माना
हमसे भी कोई अच्छा मिला तो उसे हम गलत लगे
Woh wafadar, hum dhokebaaz lage,
Uske saare jhooth bhi sacch lage..!!
Logo ne kaha sambhal jaa,
Dil ne kaha bas usi ka ho jaa..!!
Kya baat hai yaarZamana wafadaar nahi to Kya hua dhokebaaz bhi to Apne hi hote hai...kareeb rhne wale log Apne hone ka haq jatate hai par aksar Apne hi dokhaa de jate hai .....
Zamana wafadaar nahi to Kya hua dhokebaaz bhi to Apne hi hote hai...kareeb rhne wale log Apne hone ka haq jatate hai par aksar Apne hi dokhaa de jate hai .....
वो मेहँदी लगे हाथ दिखा के रोई,लोगों ने कहा धोखेबाज है वो, हमें लोग गलत लगे
वो सही लगी बाकी सब सितम गलत लगे
सातों जन्म के वादे थे उसके, हमने भी सच माना
हमसे भी कोई अच्छा मिला तो उसे हम गलत लगे
वो मेहँदी लगे हाथ दिखा के रोई,
मैं किसी और की हूँ, वो बस इतना बता के रोई...
मैंने बोला कौन हैं वो खुशनसीब,
वो मेहँदी से लिखा हाथ दिखा के रोई...
शायद उम्र भर की जुदाई का ख्याल आया था उसे,
वो मुझे पास अपने बिठाकर रोई...
कभी कहती थी मैं न जी पाऊँगी बिन तुम्हारे,
और आज ये बात दोहरा दोहरा कर रोई...
मैं बेकसूर हूँ, कुदरत का फैसला है ये,
लिपट कर मुझसे बस वो इतना बता कर रोई...
कैसे उसकी मोहब्बत पर शक करे ये दोस्तों,
भरी महफ़िल में वो मुझे गले लगा कर रोई...