Agali baar Hindi post Hindi mai hi kareमेरी मां
वो वारती है जान मुझ पर,
वो मेरी हर खुशी की परवाह करती है,
मेरे रोने पर उदास होती है,
वो मुझे जिंदगी से ज्यादा प्यार करती है,
वो ढाल बनकर खड़ी होती है सामने मेरे,
जब भी मुश्किल कोई बड़ी होती है,
वो परवाह नही करती फिर ज़माने की,
जब बात उसके बच्चे से जुड़ी होती है,
वो सही बात पर लगाती है गले मुझको,
वो गलत बात पर थप्पड़ भी जड़ देती है,
मेरी आंखों में नमी आने से पहले ,
आंख उसकी छलक पड़ती हैं,
वो इंसा होकर भी आम नही लगती,
वो मुझको रब से भी बड़ी हस्ती लगती है,
मुझको अपने आंचल की छांव में रखा हमेशा,
मेरी मां दुनिया की सबसे अनमोल हस्ती है..!
View attachment 234837
साभार: अज्ञात
I knowAgali baar Hindi post Hindi mai hi kare
Happy mothers day