दिल तो करता है
जमाने से छुपा लूं तुझको
दिल की धड़कन की तरह
दिल में बसा लूं तुझको
कोई एहसास जुदाई का
अब ना रहने दूं
इस तरह खुद में
मेरी जान समा लूं तुझको
तू जो रूठे कभी मुझसे
सारी दुनिया से खफा होकर
बस मना लूं तुझको
जब भी दिखे तेरे चेहरे पर
उदासी का निशान
यही चाहूं के किसी तरह
मैं हंसा लूं तुझको
तू जो लौटे थक हार कर
अपने आगोश में छुपा लूं तुझको
जमाने से छुपा लूं तुझको
दिल की धड़कन की तरह
दिल में बसा लूं तुझको
कोई एहसास जुदाई का
अब ना रहने दूं
इस तरह खुद में
मेरी जान समा लूं तुझको
तू जो रूठे कभी मुझसे
सारी दुनिया से खफा होकर
बस मना लूं तुझको
जब भी दिखे तेरे चेहरे पर
उदासी का निशान
यही चाहूं के किसी तरह
मैं हंसा लूं तुझको
तू जो लौटे थक हार कर
अपने आगोश में छुपा लूं तुझको
श्वेतराग
Last edited: