तन्हाइयों में मुस्कुराना इश्क़ है,
एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है,
यूँ तो नींद नहीं आती हमें रात भर,
मगर सोते-सोते जागना और,
जागते-जागते सोना ही इश्क़ है
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे
एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है,
यूँ तो नींद नहीं आती हमें रात भर,
मगर सोते-सोते जागना और,
जागते-जागते सोना ही इश्क़ है
मेरी चाहते तुम से अलग कब है,
दिल की बाते तुमसे छुपी कब है,
तुम साथ रहो दिल में धड़कन की जगह,
फिर ज़िंदगी को सांसो की ज़रूरत कब है
दिल की बाते तुमसे छुपी कब है,
तुम साथ रहो दिल में धड़कन की जगह,
फिर ज़िंदगी को सांसो की ज़रूरत कब है
यूं ही चलते चलते एक दुनिया सा बना लेता हूं
छोटे-छोटे ख्वाहिशों को अपने इन लकीरों में मिला लेता हूं
ढूंढता फिरता हूं, हर शाम उस चेहरे को
और शाम ढलते ही उसे इस दिल में छुपा लेता हूं
हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,छोटे-छोटे ख्वाहिशों को अपने इन लकीरों में मिला लेता हूं
ढूंढता फिरता हूं, हर शाम उस चेहरे को
और शाम ढलते ही उसे इस दिल में छुपा लेता हूं
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे
कोई कहता है प्यार नशा बन जाता है,
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है,
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,
तो प्यार जीने की वजह बन जाता है
कोई कहता है प्यार सज़ा बन जाता है,
पर प्यार करो अगर सच्चे दिल से,
तो प्यार जीने की वजह बन जाता है
मेरा हर लम्हा चुराया आपने,
आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने,
हमें ज़िंदगी दी किसी और ने,
पर प्यार में जीना सिखाया आपने
यकीन नहीं तो आज़मा के देख ले,
एक बार मुस्कुरा के देख ले,
जो ना सोचा होगा वो मिलेगा तुझको भी,
एक बार कदम बढ़ा के देख ले
आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने,
हमें ज़िंदगी दी किसी और ने,
पर प्यार में जीना सिखाया आपने
यकीन नहीं तो आज़मा के देख ले,
एक बार मुस्कुरा के देख ले,
जो ना सोचा होगा वो मिलेगा तुझको भी,
एक बार कदम बढ़ा के देख ले