काश तुम यहां मेरे पास होते,
तो इन पलों की बात ही कुछ और होती।।
यूं तो देख लेते हैं हम तुम्हें....
कभी तस्वीर में, तो कभी वीडियो कॉल पर,
पर तुम्हारा हाथ थाम कर तुम्हें निहारने की...
बात ही कुछ और होती।।
यूं तो फोन पर कर लेते हैं बातें हम,
पर तुम्हारे बाल संवारते हुए
तुम्हारे दिल की हाल सुनने की
बात ही कुछ और होती।।
यूं तो खोए रहते हैं हम तेरे ख्यालों में,
पर तेरी आंखों में को जाने की
बात ही कुछ और होती।।
यूं तो तुमसे ज्यादा करीब इस दिल के कोई नही,
पर तुम्हें बाहों में भर के तुम्हारे और करीब आने की
बात ही कुछ और होती।।
काश तुम यहां मेरे पास होते
तो इन पलों की बात ही कुछ और होती।।
तो इन पलों की बात ही कुछ और होती।।
यूं तो देख लेते हैं हम तुम्हें....
कभी तस्वीर में, तो कभी वीडियो कॉल पर,
पर तुम्हारा हाथ थाम कर तुम्हें निहारने की...
बात ही कुछ और होती।।
यूं तो फोन पर कर लेते हैं बातें हम,
पर तुम्हारे बाल संवारते हुए
तुम्हारे दिल की हाल सुनने की
बात ही कुछ और होती।।
यूं तो खोए रहते हैं हम तेरे ख्यालों में,
पर तेरी आंखों में को जाने की
बात ही कुछ और होती।।
यूं तो तुमसे ज्यादा करीब इस दिल के कोई नही,
पर तुम्हें बाहों में भर के तुम्हारे और करीब आने की
बात ही कुछ और होती।।
काश तुम यहां मेरे पास होते
तो इन पलों की बात ही कुछ और होती।।