Vikas21
Wellknown Ace
स्कूल के दिनों की वो बातें,
जब पहली बार तुझे देखा था,
तेरी मुस्कान ने मोह लिया था,
दिल धड़कने लगा था बेकाबू सा।
कॉलेज में आया, दूरियां बढ़ीं,
पर तेरी यादें साथ रहीं,
हर पल तेरा ही ख्याल आता,
दिल में तेरा ही बसता।
तेरी आँखों का जादू,
तेरे बालों का झुकाव,
तेरी बातों का अंदाज़,
हर चीज़ याद आती है बार-बार।
कैसे भूलूँ मैं तुझे,
जब तू मेरे दिल में बसती है,
स्कूल की यादों के साथ,
तेरी यादें भी सजी हैं।
जब पहली बार तुझे देखा था,
तेरी मुस्कान ने मोह लिया था,
दिल धड़कने लगा था बेकाबू सा।
कॉलेज में आया, दूरियां बढ़ीं,
पर तेरी यादें साथ रहीं,
हर पल तेरा ही ख्याल आता,
दिल में तेरा ही बसता।
तेरी आँखों का जादू,
तेरे बालों का झुकाव,
तेरी बातों का अंदाज़,
हर चीज़ याद आती है बार-बार।
कैसे भूलूँ मैं तुझे,
जब तू मेरे दिल में बसती है,
स्कूल की यादों के साथ,
तेरी यादें भी सजी हैं।