तेरी याद हरपल मेरे संग है
हर रंग से जुदा मोहब्बत का रंग है
वो अपना होता है और होता है पराया भी
दिल हमारे शरीर का ऐसा अंग है
तेरे साथ होने से हैं जीवन में रंगीनियां
तेरे बिना तो जैसे जिन्दगी बेरंग है
तेरा प्यारा सा चेहरा देखकर
आँखों के सागर में उठती तरंग है
तुम्हें बाहों में भर लेने के लिए
दिल में उठती हरपल उमंग है
सब जीत कर भी हार जाता है इंसान सबकुछ
मोहब्बत की जंग एक ऐसी ही जंग है।।।।।
हर रंग से जुदा मोहब्बत का रंग है
वो अपना होता है और होता है पराया भी
दिल हमारे शरीर का ऐसा अंग है
तेरे साथ होने से हैं जीवन में रंगीनियां
तेरे बिना तो जैसे जिन्दगी बेरंग है
तेरा प्यारा सा चेहरा देखकर
आँखों के सागर में उठती तरंग है
तुम्हें बाहों में भर लेने के लिए
दिल में उठती हरपल उमंग है
सब जीत कर भी हार जाता है इंसान सबकुछ
मोहब्बत की जंग एक ऐसी ही जंग है।।।।।