RAMBO
Power Player
Maa ....
तूने मुझे जीवन दिया तू ही मेरा अर्थ है
तू ही मेरी जमी तू ही मेरा आसमान है
वो और कोई नहीं सिर्फ मेरी माँ है
इस दुनिया मे कदम रखते ही , तेरी गोद मे आया
पहली दफा आंखे खोली तो तुझे पाया
जब जब मे चलना सीखने के लिए चला
तब तब तूने मुझे उंगली पकड़ कर चलना सिखाया
इस दुनिया से बचाने के लिए तूने मुझे अपने आँचल मे छुपाया
मेरे होठो पर मुस्कान लाने के लिए
तूने सब कुछ हसी के लिए वार दिया
वो और कोई नहीं सिर्फ मेरी माँ है
जब जब तू कोने मे बैठकर रोया करती थी
तब तब मैंने तुझे अकेला पाया
तेरे आँसुओ को पोछने वाला कोई नहीं था
तब तब तूने खुद को अकेला पाया
जब भी मे सिसक सिसक कर आहे भरा करता था
तब सिर्फ तूने ही मेरी सिसकती आहों को रोका था
तेरे हर दर्द का एहसास है मुझे
तेरे हर दर्द का एहसास है मुझे
तेरे हर दर्द को मे मिटाकर ही मानुगा
जिसने भी तुझे पल पल रुलाया है
उस पल पल का हिसाब देना होगा हर किसी को
तेरे हसी के लिए सब कुछ कर गुज़रूँगा मे
मेरे सर से धूप हटाकर छाव देने वाली मेरी माँ है
वो और कोई नहीं मेरी माँ है
बचपन मे जब तेरे पायलों की छन छन से डरा करता था
और जब तू बोला करती थी
मत जाना तू फिर से मिट्टी मे खेलने के लिए
तेरी उस डाट के लिए आज मे तरसता हु
लगता है तू फिर से मुझे डाटेगी और कहेगी
मत जाना उस मिट्टी मे दोवारा खेलने के लिए
मुझे सिर्फ वो मेरी माँ ही डाटा करती थी
वो और कोई नहीं सिर्फ मेरी माँ है
वो और कोई नहीं सिर्फ मेरी माँ है . . .
तूने मुझे जीवन दिया तू ही मेरा अर्थ है
तू ही मेरी जमी तू ही मेरा आसमान है
वो और कोई नहीं सिर्फ मेरी माँ है
इस दुनिया मे कदम रखते ही , तेरी गोद मे आया
पहली दफा आंखे खोली तो तुझे पाया
जब जब मे चलना सीखने के लिए चला
तब तब तूने मुझे उंगली पकड़ कर चलना सिखाया
इस दुनिया से बचाने के लिए तूने मुझे अपने आँचल मे छुपाया
मेरे होठो पर मुस्कान लाने के लिए
तूने सब कुछ हसी के लिए वार दिया
वो और कोई नहीं सिर्फ मेरी माँ है
जब जब तू कोने मे बैठकर रोया करती थी
तब तब मैंने तुझे अकेला पाया
तेरे आँसुओ को पोछने वाला कोई नहीं था
तब तब तूने खुद को अकेला पाया
जब भी मे सिसक सिसक कर आहे भरा करता था
तब सिर्फ तूने ही मेरी सिसकती आहों को रोका था
तेरे हर दर्द का एहसास है मुझे
तेरे हर दर्द का एहसास है मुझे
तेरे हर दर्द को मे मिटाकर ही मानुगा
जिसने भी तुझे पल पल रुलाया है
उस पल पल का हिसाब देना होगा हर किसी को
तेरे हसी के लिए सब कुछ कर गुज़रूँगा मे
मेरे सर से धूप हटाकर छाव देने वाली मेरी माँ है
वो और कोई नहीं मेरी माँ है
बचपन मे जब तेरे पायलों की छन छन से डरा करता था
और जब तू बोला करती थी
मत जाना तू फिर से मिट्टी मे खेलने के लिए
तेरी उस डाट के लिए आज मे तरसता हु
लगता है तू फिर से मुझे डाटेगी और कहेगी
मत जाना उस मिट्टी मे दोवारा खेलने के लिए
मुझे सिर्फ वो मेरी माँ ही डाटा करती थी
वो और कोई नहीं सिर्फ मेरी माँ है
वो और कोई नहीं सिर्फ मेरी माँ है . . .