• We kindly request chatzozo forum members to follow forum rules to avoid getting a temporary suspension. Do not use non-English languages in the International Sex Chat Discussion section. This section is mainly created for everyone who uses English as their communication language.

ममता रूपी प्रेम

Humsafar

Mr.Authenticity
Senior's
Chat Pro User
स्त्री का अंतिम प्रेम उसकी
संतान के लिए होता है,
स्त्री जीवन त्याग देती है
परन्तु अपनी ममता रूपी प्रेम को
अपनी संतान के अतिरिक्त
किसी अन्य के साथ
साझा नहीं करती.

1596828630534.jpg
 
माँ तेरी याद सताती है
मेरे पास आ जाओ थक गया हूँ
मुझे अपने आँचल में सुलाओ
उँगलियाँ फेर कर बालों में
मेरे एक बार फिर से

बचपन की लोरियाँ सुनाओ
 
कि खुदा को भी अंदाजा नहीं था
कि मुझे कुछ ऐसा सुनाई देगा
कि जब कंधा दे रहा था माँ की अर्थी को
तो कहने लगी कंधा किसी और को देने दे
तू थक गया होगा
कुछ खाया पिया है कि यू ही श्मशान चला आया

नालायक इतनी धूप हो रहीं हैं नंगे पाँऊ ही क्यू चला आया.
 
Seedha Sadha Bhola Bhala Main Hi Sabse Achchha Hu,
Kitna Bhi Ho Jaau Bada Maa Aaj Bhi Tera Bachcha Hun.
 
रूह के रिश्तों की ये गहराइयाँ तो देखिये,
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है माँ,
हम खुशियों में माँ को भले ही भूल जायें,

जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है माँ।
 
ज़िन्दगी के सफ़र में जब जब
धूप मिली, मिला न कोई साया
बहुत याद आई मां और
माँ का आंचल याद आया

दर्द भरी इन आंखो में
आंसू कोई लहराया
बहुत याद आई मां और
मां का आंचल याद आया

जिम्मेदारी की चुल्हे में
जलाकर भी
जब भूखा खुद को पाया
बहुत याद आई मां

एक राह मिली सौ मिली

मंजिलें
उस राह ने भी मुझे भटकाया

बहुत याद आई मां
भुला बैठे जिस मां को
खुद का संसार बनाकर
अपनों की भीड मे जब तन्हा खुद को पाया
बहुत याद आई मां

और मां का आंचल याद आया
 
I wish you a long life and quick recovery.
May you win over your illness!
Get well soon my sister.
 
Thak gaya hu roti k piche bhag bhag kar
Thak gaya hu soti raato me jaag jaag kar
Kash mil jaye vahi bita hua bachpan
Jab maa khilati thi bhag bhag kar
Aur
sulati thi jaag jaag ka
 
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी ज़िन्दगी की फिकर बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत हैं.
 
आँसू निकले परदेस में भीगा माँ का प्यार,
दुख ने दुख से बात की बिन चिट्ठी बिन तार।
 
Top