Siddhantrt
Epic Legend
यह तसवीर उस दिन की है जब लेबनान में धमाका हुआ अस्पताल का सारा स्टाफ़ भाग गया पर यह डॉक्टर नहीं भागे क्योंकि उस वक़्त किसी की डिलीवरी हो रही थी एक नंन्ही सी जान और उसकी मां की ज़िंदगी का सवाल था और आख़िर डॉक्टर दोनों ज़िन्दगी बचा लेने में कामयाब हुए !!
दिल से सलाम ऐसे डॉक्टर को जिन्होंने अपने ज़िन्दगी की परवाह किये बग़ैर दो ज़िंदगियाँ बचाई !!
दिल से सलाम ऐसे डॉक्टर को जिन्होंने अपने ज़िन्दगी की परवाह किये बग़ैर दो ज़िंदगियाँ बचाई !!