Siddhantrt
Epic Legend
हर समाज में भूषण भाई होने चाहिए। भूषण भाई होंगे तो स्वच्छ भारत की असल हकीकत दिखाई जाएगी। भूषण भाई होंगे तो बिनोद को उसके अधिकारों की जानकारी होगी। भूषण भाई होंगे तो सचिव जी को अपने कर्तव्यों का भान होगा। भूषण भाई होंगे तो डीएम तक गड़बड़ियों का संदेश जा पायेगा। सात दिनों के भीतर शौचालय लग पायेगा। प्रधान को चुनाव हारने का डर रहेगा। सड़क बने इसके लिए वह जी तोड़ प्रयास करेगा। भूषण भाई होंगे तो नेता और अधिकारियों के गठजोड़ पर सवाल उठाए जाएंगे। भूषण भाई जैसे लोग कार्य के गुण-दोषों की विवेचना करते हैं। वह दोष ढूंढते हैं ताकि सही से कार्य करने की प्रेरणा मिले। भूषण भाई न हों तो अधिकारियों को, नेताओं को किसका डर होगा? सचिव, प्रधान की लौकी के अहसान तले दबता जाएगा। भूषण भाई न हों तो आम आदमी की आवाज कौन सुन पायेगा? भूषण भाई नकारात्मक किरदार नहीं है। वह समाज का बहुत जरूरी सदस्य है। भले दुनिया बनराकस कहे मगर उसी दुनिया को बराबरी पर चलाने के लिए भूषण भाई का होना बेहद जरूरी है।